PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों को लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेंगे 13वीं किश्त के 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार ने पिछले महीने 12वीं किश्त जारी की थी। अब सरकार जल्द ही 13वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है। इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर किसानों के लिए बड़ी बात कही है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
13वीं किश्त 1 दिसंबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच कभी भी जारी की जा सकती है।

PM Kisan Samman Nidhi: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। पिछले महीने मोदी सरकार ने 12वीं किश्त जारी की थी। अब सरकार 13वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ट्वीट कर कहा था कि हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।

जानिए कब जारी होंगे 13वीं किश्त के 2000 रुपये


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल की पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच मुहैया कराई जाती है। दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं तीसरी किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। अब तक की टाइम लाइन अनुसार देखें तो इस योजना की 12वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अब अगली 13वीं किश्त 1 दिसंबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच कभी भी जारी की जा सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

Post Office की इस स्कीम में कोई भी बन सकता है लखपति, जानिए कैसे उठाएं फायदा

अपडेट करा लें अपना एप्लीकेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्द ही उसे निपटा लें। इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत भी मेल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Nov 01, 2022 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।