Credit Cards

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों को खुशखबरी! इस दिन मिलेंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत देश के किसानों को 13 किश्तो में पैसे मिल चुके हैं। अब जल्द ही किसानों को 14 वीं किश्त जारी की जा सकती है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। उनके पैसे फंस सकते हैं

अपडेटेड Jun 18, 2023 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Yojana: देश के किसानों को साल भर में 3 किश्तों में 2000-2000 रुपये जारी किए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह कर रहे हैं। इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार किसानों को खेती करने के लिए कर्ज भी लेना पड़ता है। वहीं अगर उपज ठीक ढंग से तैयार नहीं होती है। ऐसे में किसानों के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसकी 14वीं किश्त जल्द ही जारी होने वाली है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को किश्तों में फायदा मिलता है। हर एक 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। हर किश्त में किसानों को 2000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक देश के किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है।

पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी?


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि इस महीने के अंत तक किसानों के अकाउंट में 14 वीं किश्त के पैसे भेज दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं जिन किसानों को वेरिफिकेशन नहीं करने की वजह से 13वीं किश्त नहीं मिल पाई थी वो अपना वेरिफिकेशन करवा लें। ऐसे में उन्हें 14वीं किश्त के समय 13वीं किश्त के पैसे भी मिल जाएंगे। इस तरह से ऐसे किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये मिलेंगे। वहीं 14 वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिन किसानो ने e-KYC और भूलेखों का सत्यापन करा लिया है।

PM Kisan Yojana: अभी तक 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को दिए गए 2.42 लाख करोड़ रुपये, PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस तरह लिस्ट में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी। फिर पता चल जाएगा कि 14वीं किश्त के हकदार हैं या नहीं?

यहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।