PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आने लगी हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक स्पेशल ऐप पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है। यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है। यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा। इसके बाद किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। किसान इस ऐप के जरिए चेहरा स्कान करके अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म हो जाएगा।