Katrik Pradosh Vrat Date: कार्तिक मास को हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण महिना माना जाता है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। हिंदू कैलेंडर में कार्तिक मास के प्रदोष व्रत का भी बहुत महत्व है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन जहां धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, वहीं इस दिन प्रदोष व्रत भी किया जाता है। यह तिथि प्रत्येक हिंदू मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में दो बार आती है। प्रदोष की तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होती है। इस दिन जो भक्त पूरी आस्था और श्रद्ध के साथ शिव-पार्वती की पूजा करते हैं, उन्हें मनचाही मुराद मिलती है और वे शिव-शक्ति की कृपा के भागी बनते हैं। आइए, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त जानते हैं-