Get App

Diwali 2025: दिवाली की सफाई शुरू कर चुके हैं, तो लक्ष्मी का रास्ता रोकने वाली इन 6 चीजों को जरूर कर दें बाहर

Diwali 2025: घर में पुरानी या बेकार हो चुकी चीजें इकट्ठा होने पर नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं। इसलिए दिवाली की सफाई करते समय इन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए। आइए जानें ऐसी कौन सी हैं वो 6 चीजें, जो नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के साथ ही रोकती हैं मां लक्ष्मी का रास्ता

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:07 AM
Diwali 2025: दिवाली की सफाई शुरू कर चुके हैं, तो लक्ष्मी का रास्ता रोकने वाली इन 6 चीजों को जरूर कर दें बाहर
घर की सफाई करते समय बहुत सी पुरानी और बेकार चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए।

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, लेकिन उससे पहले उनके स्वागत के लिए लोग अपने घरों को साफ करते हैं और उसे खूबसूरत रोशनी और रंगोली से सजाते हैं। घर की सफाई करते समय हम धूल और गंदगी तो साफ कर देते हैं, लेकिन बहुत सी पुरानी और बेकार चीजों को सालों-साल रखे रहते हैं। ये कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके साथ कभी भावनात्मक जुड़ाव होता है, तो कभी उनमें मामूली खराबी आने से इस्तेमाल नहीं होती हैं। कुल मिलाकर, ऐसी चीजें घर में इकट्ठा होने पर नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं। इसलिए दिवाली की सफाई करते समय इन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए। आइए जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें दिवाली की सफाई करते समय घर से बाहर कर देना चाहिए ?

पुराने कपड़े : घर में रखे पुराने कपड़े सबसे ज्यादा नकारात्मकता ऊर्जा का कारण होते हैं। दिवाली की सफाई की शुरुआत इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के साथ करें। जो कपड़े आपके लिए अब बेकार हैं, लेकिन ठीक हालत में हैं, उन्हें किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं।

टूटे-चटके-पुराने बर्तन : घर में टूटे-चटके या पुराने बेकार बर्तन दरिद्रता बढ़ाते हैं। साथ ही इनके घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और आपकी मानसिक स्थिति पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इसलिए दिवाली में इन्हें भी घर से बाहर कर दें।

पुरानी एक्सपायर्ड दवाएं : पुरानी, एकस्पायर दवाइयां या वो दवाएं जिनका सेवन अब आपने बंद कर दिया है, उन्हें घर में रखने का कोई मतलब नहीं है। ये आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इन्हें भी दिवाली की साफ-सफाई में घर से बाहर करें।

पुराने बिल और बेमतलब के कागज : ऐसे कागज जिन्हें रखने का कोई मतलब नहीं है या पुराने बिलों का ढेर लगाए रहने से लक्ष्मी की ऊर्जा बाधित होती है। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इन्हें भी इस दिवाली घर से बाहर कर दें।

पुराने जूते-मोजे : पुराने मोजे भी हम अक्सर घर में रखे रहते हैं। कई बार तो बिना जोड़े के जूते या मोजे भी लोगों के घरों में यूं ही पड़े रहते हैं। इन्हें इस दिवाली घर से बाहर कर दें, क्योंकि ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं। और हमें भावनात्मक रूप से कमजोर बनाती हैं।

सजावट का पुराना सामान : पहले से सजाए हुए पुराने सजावट के सामान, जिनकी रंगत और खूबसूरती समय के साथ गायब हो गई है, उन्हें भी इस दिवाली हटाकर उनकी जगह नए सजावट का सामान इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बोझिल ऊर्जा दूर होने के साथ नई ऊर्जा का संचार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें