Get App

Bengaluru Murder: पत्नी की मौत के छह महीने बाद खुला राज, डॉक्टर पति ने एनेस्थीसिया देकर की हत्या!

29 साल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कृतिका, मराठाहल्ली के मुन्नेकोलाला में अपने घर में मृत पाई गईं। उनके पति, जो विक्टोरिया अस्पताल में फेलोशिप कर रहे एक जनरल सर्जन थे। उन्होंने शुरू में दावा किया था कि उनकी मृत्यु पाचन संबंधी समस्याओं और लो ब्लड शुगर से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 7:42 PM
Bengaluru Murder: पत्नी की मौत के छह महीने बाद खुला राज, डॉक्टर पति ने एनेस्थीसिया देकर की हत्या!
Bengaluru Murder: पत्नी की मौत के छह महीने बाद खुला राज, डॉक्टर पति ने एनेस्थीसिया देकर की हत्या!

बेंगलुरु में करीब 6 महीने पहले एक त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) की मौत हो गई थी, जिसे एक नेचुरल डेथ माना जा रहा था, लेकिन अब उसी मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। पुलिस ने अब उस महिला के पति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद भी पेशे से एक डॉक्टर है। डॉ. महेंद्र रेड्डी जी.एस. को उनकी पत्नी डॉ. कृतिका एम. रेड्डी की कथित पूर्वनियोजित हत्या के लिए 14 अक्टूबर, 2025 को मणिपाल में हिरासत में लिया गया था, जिनकी 24 अप्रैल, 2025 को मृत्यु हो गई थी।

29 साल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कृतिका, मराठाहल्ली के मुन्नेकोलाला में अपने घर में मृत पाई गईं। उनके पति, जो विक्टोरिया अस्पताल में फेलोशिप कर रहे एक जनरल सर्जन थे। उन्होंने शुरू में दावा किया था कि उनकी मृत्यु पाचन संबंधी समस्याओं और लो ब्लड शुगर से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई थी।

हालांकि, महिला के परिवार की लगातार अपील के बाद दोबारा शुरू हुई जांच में परेशान करने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस का कहना है कि डॉ. महेंद्र रेड्डी ने कथित तौर पर अपनी मेडिकल जानकारी का इस्तेमाल करके कंट्रोल्ड एनेस्थेटिक दवा प्रोपोफोल दी, जिससे उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम और फोरेंसिक लैब (FSL) की रिपोर्ट में प्रोपोफोल के अंश की पुष्टि हुई, जो नेचुरल डेथ की शुरुआती थ्योरी का खंडन करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें