Zubeen Garg Death Case: असम पुलिस ने दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को बुधवार (15 अक्टूबर) को बक्सा जेल लाए जाने के दौरान कुछ लोगों ने उनके गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल हो गए। वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों पर भी पथराव किया गया।