पीएम किसान सम्मान निधि में नहीं मिले पैसे तो फिर से करें अप्लाई, अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 16 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब सरकार 17वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है। लघु और सीमांत किसानों को इस योजना का फायदा मिलता है। अगर आपका 17वीं किश्त की लिस्ट में नाम नहीं है तो अभी फिर से अप्लाई कर सकते हैं
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। लघु और सीमांत किसानों के लिए यह योजना बनाई गई है। अब तक किसानों को 16 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 17वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपका 17वीं किश्त की लिस्ट में नाम नहीं है तो फिर से अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान के लिए बैक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए किसानो के बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना बेहद जरूरी है। तमिलनाडु के मदुरई जिले में 288 किसानों के बैंक अकाउंट अभी तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं। किसानों को लिंक कराने में की अड़चने आ रही हैं। कुछ किसानों को कहना है कि बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना है या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मदुरई के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमुथन का कहना है कि जिन किसानों का 17वीं किश्त की लिस्ट में नहीं है। वो फिर से अप्लाई कर सकते हैं। वहीं किसानों को ई-सेवा केंद्र के जरिए e-KYC कराने की भी सलाह दी गई है। आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में अगर नाम में कुछ गलती होगी तो 17वीं किश्त के पैसे फंस सकते हैं।
पीएम किसान की लिस्ट में चेक करें अपना नाम
1 - सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
2 - वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर 'Know Your Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3 - इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर भरना है।
4 - फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना है।
5 - इसके बाद आप जैसे ही सारी जानकारी भर देंगे, तो आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना है।
6 - ऐसा करते ही आप देखेंगे कि स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ गया है। जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपको अगली किश्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
1 - सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
2 - इसके बाद फारमर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
3 - अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
4 - रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5 - इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर दर्ज करें और स्टेट सेलेक्ट करें। फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
6 - अब ओटीपी नबंर दर्ज करें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
7 - मोर डिटेल्स पर एंटर करें और स्टेट सेलेक्ट करने के बाद जिला, बैंक और आधार कार्ड के अनुसार जानकारी दर्ज करना होगा।
8 - इसके बाद आधार ऑथंटिकेशन के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।
9 - अब खेती की जानकारी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
10 - इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करना है।
11 – एप्लीकेशन कंफर्मेशन का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
पीएम किसान के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।