Credit Cards

PM Svanidhi Yojana देती है रेहड़ी-पटरी वालों के बिना किसी गारंटी के लोन, जानें कितनी रकम ले सकते हैं उधार

केंद्र सरकार की पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना में रेहड़ी और पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार की तरफ से किया जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के नाम से जाना जाता है। केंद्रीय मंत्री हरदीरप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक बयान देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की इस योजना में 4 लाख लोन अल्पसंख्यक रेहड़ी-पटरी वालों को दिए गए हैं

अपडेटेड May 05, 2023 पर 10:57 PM
Story continues below Advertisement
केंद्र सरकार की पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना में रेहड़ी और पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है

देश के लाखों रेहड़ी-पटरी से रोजगार कमा रहे लोगों के लिए सरकार अलग अलग तरह की कई सारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार की तरफ से किया जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। आइये जानते इस योजना से जुड़ी बाकी की डिटेल्स के बारे में।

बिना गारंटी के मिलता है लोन

केंद्र सरकार की पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना में रेहड़ी और पटरी वालों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत 10,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक पीएम स्वनिधि योजना में इस साल 23 मार्च तक 34.47 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम 42.70 लाख लोन के तहत वितरित की गई है।

ये बैंक इन ग्राहकों को दे रहा है 9.60% का ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट


अल्पसंख्यकों को भी मिला है फायदा

केंद्रीय मंत्री हरदीरप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक बयान देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की इस योजना में 4 लाख लोन अल्पसंख्यक रेहड़ी-पटरी वालों को दिए गए हैं। रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए 2 जुलाई 2020 को केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरु किया था।

मिल सकता है 50 हजार तक का लोन

केंद्र सरकार की पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। हालांकि सबसे पहले केवल 10,000 रुपये तक की किस्त दी जाती है। इसे चुकाने के बाद दूसरी बार लोन दिया जाता है। खास बात तो यह है कि इस योजना पर सरकार सब्सिडी भी देती है।

कौन ले सकता है फायदा

केंद्र सरकार की पीएम स्वानिधि (PM Svanidhi Yojana) योजना का फायदा सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, स्ट्रीड फूड का ठेला लगाने वाले, चाय का ठेला लगाने वाले, पेरी वाले या इस तरह के दूसरे काम करने वालों को दिया जाता है। योजना के तहत 10,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। इस लोन को मंथली किश्तों में चुकाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप pmsvanidhi.mohua.gov.in वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।