Credit Cards

Ration Card: घर में है कार, ट्रैक्टर और एसी तो फौरन सरेंडर करें राशन कार्ड, जाना पड़ सकता है जेल

Ration Card: अगर आप के घर में एसी, चार पहिया वाहन, फ्रिज, ट्रैक्टर और बंदूक है तो आपका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है। सरकार की ओर से इन दिनों राशन कार्ड धारकों की जांच पड़ताल चल रही है। अगर अपात्र पाए गए तो रिकवरी की जाएगी। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 11:44 AM
Story continues below Advertisement
Ration Card: राशन कार्ड भी केवाईसी कराना होता है। बिना इसके सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलना मुश्किल है।

भारत में खाद्य विभाग (Food Department) की ओर से गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है। इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किया जाता है। इन राशन कार्ड के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। इसी की मदद से उन्हें फ्री में राशन दिया जाता है। यह सिर्फ जरूरतमंद लोगों का ही बनाया जाता है। अलग-अलग राज्यों में राशन कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग सुविधा दी जाती है। कुछ राज्यों में ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं कुछ राज्यों में सिर्फ ऑफलाइन ही राशन कार्ड बनवा सकते हैं। भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता तय की गई है। लिहाजा अगर आप भी राशन कार्ड बनवा रहे हैं तो एक बार पत्रता जरूर जान लें। कहीं ऐसा न हो कि राशन कार्ड बनवाने के चक्कर में फंस जाएं।

घर में है फ्रिज तो नहीं बनेगा राशन कार्ड


राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी नियम सरकार की ओर से बनाए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा की जमीन, जिसमें प्लॉट, फ्लैट, और घर है, तो फिर वे राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। वहीं किसी के पास 4 पहिया वाहन है (कार और ट्रैक्टर) हैं, वे लोग भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। इसके साथ ही अगर आपके घर पर फ्रिज है और एसी लगा हुआ है। तब ऐसी स्थिति में भी आप राशन कार्ड के हकदार नहीं हैं। इसके अलावा किसी के परिवार में अगर कोई सरकारी नौकरी (Govt Job) कर रहा होता है, तो वह भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है।

राशन कार्ड के लिए 2 लाख से कम होना चाहिए इनकम

राशन कार्ड बनवाने के लिए गांव में परिवार की इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। वहीं शहरों में सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कोई भी इनकम टैक्स (Income tax) देता है वह भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है। इसके साथ ही किसी के पास अगर लाइसेंसी हथियार है तो वह भी राशन कार्ड के लिए अयोग्य है।

गलत तरीके से बन गया है राशन कार्ड तो फौरन करें सरेंडर

भारत सरकार अब गलत तरीके से राशन कार्ड हासिल कर चुके लोगों की पहचान कर रही है। अगर आपने भी इस तरह राशन कार्ड बनवा लिया तो बेहतर होगा कि आप सरेंडर कर दें। इसके लिए आपके खाद्य विभाग के कार्यालय जाना होगा। वहां लिखित में आपको सहमति पत्र देना होगा। इसके बाद आप सरकार की ओर से किसी तरह की कार्रवाई से बच जाएंगे। अपात्र पाए जानें पर कार्रवाई जरूर हो सकती है।

New Rules: UPI पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से ट्रेन टिकट तक.... 1 नवंबर से बदल गए कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।