आज कल बिजली के बिल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान हैं। ऐसे में सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर अक्सर ऐसे टिप्स और हैक्स वायरल होते रहते हैं जो बिजली का बिल कम करने का दावा करते हैं। इन्हीं दावों में से एक दावा यह भी है कि बारिश के मौसम में कुछ खास चीजों को बंद करके बिजली का बिल आधा किया जा सकता है। बिजली का बिल कम करने के लिए बारिश के मौसम में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत रहती है। लेकिन यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं और उसे किस तरह उपयोग करते हैं।
भारतीय घरों में जब तक कम से कम ठंड का मौसम न आ जाए। तब तक बिजली का बिल ज्यादा आता ही रहता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि इस दौरान फ्रिज, एसी और कूलर का इस्तेमाल जारी रहता है। साथ ही इन अप्लायंसेज मौसम में गर्मी और उमस होने की वजह से ज्यादा मेहनत भी करनी होती है। जिससे बिल ज्यादा ही आता रहता है।
बारिश के मौसम में इन चीजों को रखें बंद
बारिश के मौसम में तापमान कम होता हैष लिहाजा हमें गर्म पानी की उतनी जरूरत नहीं होती है। ऐसे में वाटर हीटर को कम तापमान पर सेट करने या पूरी तरह से बंद करने से बिजली की खपत काफी कम हो सकती है।
बरसात के मौसम में तापमान कम होने की वजह से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने की ज़रूरत कम होती है। अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे ज्यादा तापमान पर सेट करें या पंखा चलाएं। इससे बिजली बिल को कम करने में मदद मिल सकती है।
इन्हें बंद करना फायदेमंद क्यों?
दोनों ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज्यादा बिजली खपत करते हैं। गर्म पानी करने के लिए गीजर ज्यादा बिजली खींचता है। वहीं एयर कंडीशनर घर को ठंडा करने के लिए भी ज्यादा बिजली लेता है। ऐसे में अगर आप इसे बंद कर देंगे तो बिजली बिल को कम करने में जरूर मदद मिलेगी।
पंखा इस्तेमाल करें - एयर कंडीशनर की जगह पंखा इस्तेमाल करना चाहिए।
रोशनी - दिन में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें। रात में कम वाट का बल्ब इस्तेमाल करें।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करें - जब इस्तेमाल में न हों तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद कर देना चाहिए।