Credit Cards

रिलायंस Jio का नया धमाकेदार ऑफर, बस ₹601 में मिलेगा पूरे साल अनलिमिटेड 5G, ऐसे उठाएं लाभ

Reliance Jio Rs 601 plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के जरिए यूजर्स अपने 4G डेटा प्लान के साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा चलाने का आनंद से सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें अलग से 5G डेटा का कोई प्लान नहीं खरीदना पड़ेगा, बल्कि यह ऑफर उनके मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही लागू होगा। इसके लिए उन्हें कुल 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio Rs 601 plan: यह सालाना वाउचर जियो के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं

Reliance Jio Rs 601 True 5G Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के जरिए यूजर्स अपने 4G डेटा प्लान के साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा चलाने का आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि इसके साथ ही उन्हें एक्स्ट्रा 4G डेटा भी मिलेगा। यह ऑफर उनके मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही लागू होगा। यूजर्स को इसके लिए कुल 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रिलायंस जियो के इस ऑफर का नाम '₹601 True 5G' है, जिसे गिफ्ट वाउचर के तौर पर लॉन्च किया गया है।

यह सालाना वाउचर जियो के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं। साथ ही इसे दूसरों को गिफ्ट में भी दिया जा सकता है। यह यूजर्स को कंपनी के लेटेस्ट हाई-स्पीड नेटवर्क का अनुभव लेने का एक सरल और किफायती तरीका मुहैया कराता है।

ऑफर्स का ये यूजर्स उठा सकते हैं लाभ

रिलायंस जियो के 601 रुपये के नए वाउचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को को पहले से ही कम से कम 1.5GB 4G डेटा प्रतिदिन देने वाले जियो रिचार्ज प्लान को सब्सक्राइब करना होगा। ₹199, ₹239, ₹299 और इसके जैसे दूसरे लोकप्रिय प्लान भी इस शर्त को पूरा करते हैं। हालांकि, प्रतिदिन 1GB डेटा देने वाले प्लान या 1,899 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान कराने वाले यूजर्स इस ऑफर के लिए पात्र नहीं होंगे।


वाउचर के लाभ

601 रुपये का यह वाउचर, यूजर्स को कुल 12 बार अपग्रेड वाउचर देता है। यूजर्स इन सभी को MyJio ऐप के जरिए भुना सकते हैं। एक्टिवेशन के बाद, यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा और प्रतिदिन 3GB 4G डेटा कोटा अनलॉक कर पाएंगे। प्रत्येक वाउचर एक्टिवेशन की तारीख से 30 दिनों के लिए वैध होंगे और इसे 12 महीनों के भीतर किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे पूरे साल लचीलापन मिलता है।

601 रुपये के वाउचर का कैसे लाभ उठाएं

- MyJio ऐप के जरिए वाउचर खरीदें।

- प्राप्तकर्ता को चुनें (या तो इसे अपने लिए रिडीम करें या अपने किसी चाहने वाले को ट्रांसफर करें)

- एक पूरे साल के लिए Jio के तेज True 5G नेटवर्क का अनुभव करने के लिए वाउचर को एक्टिवेट करें।

यह भी पढ़ें- मनमोहन सिंह: शेयर बाजार के असली हीरो

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।