Reliance Jio Rs 601 True 5G Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के जरिए यूजर्स अपने 4G डेटा प्लान के साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड 5G डेटा चलाने का आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि इसके साथ ही उन्हें एक्स्ट्रा 4G डेटा भी मिलेगा। यह ऑफर उनके मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही लागू होगा। यूजर्स को इसके लिए कुल 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रिलायंस जियो के इस ऑफर का नाम '₹601 True 5G' है, जिसे गिफ्ट वाउचर के तौर पर लॉन्च किया गया है।