Credit Cards

Rule Change in 2025: नए साल के पहले दिन से लागू हो गए नए नियम, कार खरीदना महंगा, UPI पेमेंट तक पर पड़ेगा असर

Rule Change in 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम आज (1 जनवरी 2025) से लागू हो रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ सकता है। सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन आज से महंगे हो जाएंगे। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। वहीं अब बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
Rule Change in 2025: नए साल के साथ कई आर्थिक बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें से कुछ की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जबकि कुछ का होना बाकी है।

एक जनवरी को सिर्फ साल नहीं बदला है, कैलेंडर ही नहीं बदला है, बल्कि कई बड़े नियमों में बदलाव हुआ है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। नए साल का आगाज हो चुका है। अब नए साल में नए राग होंगे, साथ ही नए खर्चे होंगे। 1 जनवरी 2025 से सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन महंगे हो जाएंगे। फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। नया साल किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। इसकी वजह ये है कि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन प्रयोग करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

RBI के FD नियमों में बदलाव

रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी से NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) और HFC (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसमें डिपॉजिट लेने के नियम, लिक्विड असेट्स रखने का प्रतिशत और डिपॉजिट का बीमा कराने से जुड़े नए नियम शामिल हैं।


किसी भी बैंक से Pension निकासी

1 जनवरी 2025 का दिन पेंशनर्स के लिए भी खास है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। सरकार की ओर से बीते 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को मंजूरी दे दी थी।

अब कार खरीदना हो जाएगा महंगा

कार बनाने वाली ज्यादातर बड़ी कंपनियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नए साल में अपने कारों का दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा से लेकर किआ मोटर्स ने पहले ही कह दिया था कि वह अपने कारों के दाम में 1 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सडीज आदि ने भी अपने कारों के दामों को बढ़ाने का ऐलान किया है।

EPFO में कई बदलाव होंगे

इस साल EPFO ATM कार्ड लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से आप अपने EPFO का पैसा कभी भी ATM से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही PF खाताधारकों की कंट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव हो सकता है। अभी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा EPF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करते हैं। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

जीएसटी नियम में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन (एमएफए) भी शामिल है। यह प्रक्रिया उन सभी पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं। इसका मकसद जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है।

किसानों को 2 लाख रुपये तक बिना गारंटी के मिलेगा लोन

साल 2025 किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। किसान अब 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। पहले इसकी लिमिट 1.6 लाख थी। इसको लेकर सभी बैंकों को नई गाइडलाइंस लागू करने और किसानों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, RBI ने इसको लेकर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है।

अब UPI 123Pay से कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स को नई सौगात दी है। 1 जनवरी से अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए UPI 123Pay फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक हुआ करती थी।

ऐसे फोन पर WhatsApp हो जाएगा बंद

1 जनवरी से कई पुराने एंड्रॉयड फोन पर Whatsapp काम करना बंद कर देगा। Whatsapp की पेरेंट कंपनी Meta ने हाल ही में यह फैसला लिया था। सैमसंग, HTC, LG, सोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर यह नियम लागू होगा।

LPG Price 1 January: नए साल में सुबह-सुबह से तोहफा, दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए नए दाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।