Tomato Price:सब्जियों की ऊंची कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सहकारी समितियों NCCF और NAFED ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR और पटना (Patna) में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर (Tomato) बेचना शुरू कर दिया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) केंद्र की ओर से टमाटर बेच रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से, टमाटर की खुदरा कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मौसम और भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को टमाटर की खुदरा कीमत 244 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
