Get App

Tomato Price: सरकार बेच रही है सस्ते दाम पर टमाटर, दिल्ली-NCR और पटना समेत इन इलाकों में हो रही है बिक्री

पिछले कुछ हफ्तों से, टमाटर की खुदरा कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मौसम और भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को टमाटर की खुदरा कीमत 244 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ चंद्रा ने PTI को बताया, "शाम तक 17,000 किलोग्राम टमाटरों में से लगभग 80 प्रतिशत बिक गए। हम कल से दिल्ली-NCR में पहुंच और मात्रा बढ़ाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 8:15 AM
Tomato Price: सरकार बेच रही है सस्ते दाम पर टमाटर, दिल्ली-NCR और पटना समेत इन इलाकों में हो रही है बिक्री
दिल्ली-NCR में सस्ती कीमत में टमाटरों की बिक्री शुरू हो गई है

Tomato Price:सब्जियों की ऊंची कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सहकारी समितियों NCCF और NAFED ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR और पटना (Patna) में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर (Tomato) बेचना शुरू कर दिया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) केंद्र की ओर से टमाटर बेच रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से, टमाटर की खुदरा कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मौसम और भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को टमाटर की खुदरा कीमत 244 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ चंद्रा ने PTI को बताया, "शाम तक 17,000 किलोग्राम टमाटरों में से लगभग 80 प्रतिशत बिक गए। हम कल से दिल्ली-NCR में पहुंच और मात्रा बढ़ाएंगे।"

उन्होंने कहा, प्रतिक्रिया अच्छी थी और कुछ जगहों पर छूट वाले टमाटर खरीदने के लिए कतार लगी थी। करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, गोविंद लाल शिका मार्ग, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और ढोढ़ापुर शिवमंदिर जैसे इलाकों में लगभग 20 मोबाइल वैन भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि नोएडा में तीन मोबाइल वाहन नोएडा सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर भेजे गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें