दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होने वाला है। दरअसल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से अब एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को अपना सामान जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिल सकेगी। इसके बाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के इंतजार का समय भी कम हो जाएगा। इस सुविधा के बाद यात्रियों का वेटिंग टाइम भी घट कर 15-20 मिनट रह जाएगा। साथ ही इस सुविधा के बाद यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर चेक इन करना भी आसान हो जाएगा।
किस टर्मिनल पर शुरू हुई सुविधा
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को टर्मिनल नंबर तीन पर शुरू किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा के लिए यहां पर 12 ऑटोमैटक सहित 14 एसबीडी मशीनों को लगाया है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा केवल घरेलू यात्रियों को ही मिलेगी। सारी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद इस सुविधा को इंटरनेशन यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने जारी की विज्ञप्ति
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस सेवा से जुड़ी एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि फिलहाल इस सुविधा का इस्तेमाल देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) के यात्री कर सकेंगे। इसके बाद विस्तारा, एयर इंडिया, एयर फ्रांस, और ब्रिटिश एयरवेज के यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
कैसे कर सकेंग इस सर्विस का इस्तेमाल
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्री सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को दो स्टेज में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए यात्रियों को सबसे पहले चेक इन कियोस्क बोर्डिंग पास और बैगेज टैग को लेना होगा। इसके बाद पैसेंजर्स को खुद से चेक किए गए सामान पर टैग लगाना होगा। इसके बाद पैसेंजर्स को मशीन के पास अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा। इसके बाद यात्रियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनके पास कोई भी प्रतिबंधित और खतरनाक सामान नहीं है। इसके बाद यात्रियों को सामान को कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा। इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका सामान अपने आप ही फ्लाइट में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए लगाई गई मशीन सामान को तौलेगी भी और स्कैन भी करेगी।