IGI Airport पर शुरू हुई सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सर्विस, अब बैग जमा करने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को टर्मिनल नंबर तीन पर शुरू किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा के लिए यहां पर 12 ऑटोमैटक सहित 14 एसबीडी मशीनों को लगाया है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा केवल घरेलू यात्रियों को ही मिलेगी

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 10:57 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को टर्मिनल नंबर तीन पर शुरू किया गया है

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होने वाला है। दरअसल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से अब एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को अपना सामान जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिल सकेगी। इसके बाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के इंतजार का समय भी कम हो जाएगा। इस सुविधा के बाद यात्रियों का वेटिंग टाइम भी घट कर 15-20 मिनट रह जाएगा। साथ ही इस सुविधा के बाद यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर चेक इन करना भी आसान हो जाएगा।

किस टर्मिनल पर शुरू हुई सुविधा

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को टर्मिनल नंबर तीन पर शुरू किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा के लिए यहां पर 12 ऑटोमैटक सहित 14 एसबीडी मशीनों को लगाया है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा केवल घरेलू यात्रियों को ही मिलेगी। सारी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद इस सुविधा को इंटरनेशन यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा।


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने जारी की विज्ञप्ति

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने वाली संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस सेवा से जुड़ी एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि फिलहाल इस सुविधा का इस्तेमाल देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) के यात्री कर सकेंगे। इसके बाद विस्तारा, एयर इंडिया, एयर फ्रांस, और ब्रिटिश एयरवेज के यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार का इवी मालिकों के लिए बड़ा ऐलान, 27 जून से शुरू होने जा रहे हैं 140 नए चार्जिंग प्वाइंट

कैसे कर सकेंग इस सर्विस का इस्तेमाल

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्री सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को दो स्टेज में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए यात्रियों को सबसे पहले चेक इन कियोस्क बोर्डिंग पास और बैगेज टैग को लेना होगा। इसके बाद पैसेंजर्स को खुद से चेक किए गए सामान पर टैग लगाना होगा। इसके बाद पैसेंजर्स को मशीन के पास अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा। इसके बाद यात्रियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनके पास कोई भी प्रतिबंधित और खतरनाक सामान नहीं है। इसके बाद यात्रियों को सामान को कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा। इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका सामान अपने आप ही फ्लाइट में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए लगाई गई मशीन सामान को तौलेगी भी और स्कैन भी करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।