दिल्ली की केजरीवाल सरकार का इवी मालिकों के लिए बड़ा ऐलान, 27 जून से शुरू होने जा रहे हैं 140 नए चार्जिंग प्वाइंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चार्जिंग पॉइंट्स का शुभारंभ करने जा रहे हैं। 27 जून यानी मंगलवार को दिल्ली में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 48 बैटरी स्वैपिंग की सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में ही भारत का सबसे बड़ा 4500 पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट का नेटवर्क है

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चार्जिंग पॉइंट्स का शुभारंभ करने जा रहे हैं। 27 जून यानी मंगलवार को दिल्ली में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली के निवासी हैं और आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चार्जिंग पॉइंट्स का शुभारंभ करने जा रहे हैं। 27 जून यानी मंगलवार को दिल्ली में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 48 बैटरी स्वैपिंग की सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में ही भारत का सबसे बड़ा 4500 पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट का नेटवर्क है।

दिल्ली में है सबसे सस्ती चार्जिंग

आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे सस्ती चार्जिंग है। दिल्ली में पब्लिक चार्जिंग की कीमत केवल तीन रूपये प्रति यूनिट है। राजधानी दिल्ली में केवल तीन रूपये खर्च करके आप पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट पर अपने वाहन को चार्ज कर सकते हैं। दिल्ली के 42 अलग अलग स्थानों पर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं इस वक्त दिल्ली में 62 बैटरी स्वैपिंग की सर्विसेज मौजूद हैं। मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसे ही देखते हुए ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट की जरूरत भी महसूस की जा रही थी।

'हां, मैंने ही सिद्धू मूसे वाला की हत्या करवाई' गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बताया- सलमान खान हैं उसका अगला टारगेट


2025 तक दिल्ली में बनाए जाएंगे 18 हजार चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली सरकार राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भी योजना बना रही है। सरकार साल 2025 तक दिल्ली में 18 हजार से भी ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट को बनाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से साल 2020 में दिल्ली इवी पॉलिसी को भी शुरू किया था। सरकार ने ईवी की खरीद के लिए कीमतों के बोझ को कम करने के लिए सब्सिडी देने की सुविधा को शुरू किया है। दिल्ली सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक कार के लिए 1.5 लाख रुपये, ई-रिक्शा के लिए 30 हजार रुपये और दपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 5 हजार रूपये तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।