इन दिनों आपको बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के हाथ में स्मार्टफोन दिख जाएगा। ये डिवाइस हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। फोन के जरिए आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजना हों, लाइव टीवी से लेकर कॉलिंग और SMS समेत कई काम ये डिवाइस कर सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन जितना काम है। उतना ही इसका खाली डिब्बा भी अहम है। यानी इसके खाली डिब्बे को कभी कबाड़ न समझें। यह बहुत काम का होता है। वैसे भी जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमेशा नया डिब्बा मिलता है।
बहुत से लोग स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसके डिब्बे को फेंक देते हैं। कुछ लोग कुछ दिनों तक डिब्बे को रखते हैं। बाद में फेंक देते हैं। लेकिन जब तक आपका फोन काम कर रहा है। तब तक अपने स्मार्टफोन के डिब्बे को संभाल कर रखें। ऐसा करना बहुत बड़ा फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आइये जानते हैं खाली डिब्बे के क्या-क्या हैं फायदे
स्मार्टफोन के खाली डिब्बे में रखें एक्सेसरीज
स्मार्टफोन के खाली डिब्बे में आप चार्जर, ईयरफोन जैसे तमाम एक्सेसरीज रख सकते हैं। इसके अलावा फोन का बिल भी इसमें सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर इन चीजों को आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। इससे इनके का खतरा कम हो जाता है।
फोन के बॉक्स का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है आपके फोन को सुरक्षित रखना। जब आप अपने फोन या एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो आप उसे इस डिब्बे में रख सकते हैं। यह बॉक्स आपके फोन को धूल, खरोंच और अन्य नुकसान से बचाता है।
अगर आप भविष्य में अपना फोन बेचना चाहते हैं तो एक अच्छा बॉक्स आपके फोन की अच्छी कीमत दिला सकता है। एक पूरा बॉक्स वाला फोन नए जैसा लगता है। यह खरीदारों को ज्यादा आकर्षित करता है। इसके साथ ही इससे आपकी विश्वसनियता का भी पता चलता है।
अगर आप किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इसे बॉक्स के साथ देना ज्यादा आकर्षक होता है। बॉक्स गिफ्ट को बेहतरीन पैकेजिंग के साथ पेश करता है। जिससे यह और भी खास बन जाता है।
बॉक्स में अक्सर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। ये जानकारियां वारंटी क्लेम या रिपेयर्स के लिए जरूरी होती हैं।