Smartphone Box: कबाड़ नहीं है स्मार्टफोन का खाली डिब्बा, फेंकने के पहले जानें कितनी है कीमत

Smartphone Box Benefits: जब भी नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तब उसके साथ एक डिब्बा आता है। जिसमें स्मार्टफोन पैक रहता है। इसी डिब्बे में फोन के साथ आने वाली एक्सेसरीज भी होती हैं। बहुत से लोग इसे कबाड़ समझकर फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। स्मार्टफोन का खाली डिब्बा बहुत काम का होता है। जानिए इसका कैसे करें इस्तेमाल

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Smartphone Box Benefits: सुरक्षा के नजरिए से स्मार्टफोन बेहद काम का है। इसमें कोई भी सामान रख देंष खराब नहीं होगा।

इन दिनों आपको बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के हाथ में स्मार्टफोन दिख जाएगा। ये डिवाइस हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। फोन के जरिए आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजना हों, लाइव टीवी से लेकर कॉलिंग और SMS समेत कई काम ये डिवाइस कर सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन जितना काम है। उतना ही इसका खाली डिब्बा भी अहम है। यानी इसके खाली डिब्बे को कभी कबाड़ न समझें। यह बहुत काम का होता है। वैसे भी जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमेशा नया डिब्बा मिलता है।

बहुत से लोग स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसके डिब्बे को फेंक देते हैं। कुछ लोग कुछ दिनों तक डिब्बे को रखते हैं। बाद में फेंक देते हैं। लेकिन जब तक आपका फोन काम कर रहा है। तब तक अपने स्मार्टफोन के डिब्बे को संभाल कर रखें। ऐसा करना बहुत बड़ा फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आइये जानते हैं खाली डिब्बे के क्या-क्या हैं फायदे

स्मार्टफोन के खाली डिब्बे में रखें एक्सेसरीज


स्मार्टफोन के खाली डिब्बे में आप चार्जर, ईयरफोन जैसे तमाम एक्सेसरीज रख सकते हैं। इसके अलावा फोन का बिल भी इसमें सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर इन चीजों को आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। इससे इनके का खतरा कम हो जाता है।

सुरक्षा

फोन के बॉक्स का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है आपके फोन को सुरक्षित रखना। जब आप अपने फोन या एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो आप उसे इस डिब्बे में रख सकते हैं। यह बॉक्स आपके फोन को धूल, खरोंच और अन्य नुकसान से बचाता है।

अच्छी कीमत

अगर आप भविष्य में अपना फोन बेचना चाहते हैं तो एक अच्छा बॉक्स आपके फोन की अच्छी कीमत दिला सकता है। एक पूरा बॉक्स वाला फोन नए जैसा लगता है। यह खरीदारों को ज्यादा आकर्षित करता है। इसके साथ ही इससे आपकी विश्वसनियता का भी पता चलता है।

गिफ्टिंग के लिए पैकेजिंग

अगर आप किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इसे बॉक्स के साथ देना ज्यादा आकर्षक होता है। बॉक्स गिफ्ट को बेहतरीन पैकेजिंग के साथ पेश करता है। जिससे यह और भी खास बन जाता है।

वारंटी एंड रिपेयर

बॉक्स में अक्सर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। ये जानकारियां वारंटी क्लेम या रिपेयर्स के लिए जरूरी होती हैं।

Electric Blankets: बाजार में आ गए इलेक्ट्रिक कंबल, कड़ाके की ठंड में छूटेगा पसीना, जानिए कीमत और खासियत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।