अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की 9 से 5 की नौकरी से थक चुके हैं और कुछ नया और अपने हिसाब से करने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, वो भी बेहद कम लागत में। इस काम में न तो भारी-भरकम निवेश की जरूरत होती है और न ही किसी बड़ी जगह की। खास बात ये है कि इस बिजनेस की डिमांड भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है। इसे आप छोटे स्तर से शुरू करके धीरे-धीरे बड़े स्केल तक बढ़ा सकते हैं।
इतना ही नहीं, अगर आप इसमें थोड़ा इनोवेशन लाएं तो ये बिजनेस आपको अच्छी-खासी कमाई भी दे सकता है। तो आइए जानते हैं इस कम लागत और ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी।
घर बैठे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
ये बिजनेस है—अगरबत्ती बनाने का काम, जो कि भारत में बहुत ही लोकप्रिय और सदाबहार बिजनेस माना जाता है। अगरबत्ती यानी बांस की पतली छड़ी पर सुगंधित पेस्ट लगाकर बनाई जाने वाली धूप-छड़ी, जिसका उपयोग लगभग हर भारतीय घर में पूजा-पाठ से लेकर वातावरण को महकाने तक किया जाता है। चंदन, गुलाब, मोगरा जैसे प्राकृतिक फूलों और जड़ी-बूटियों की सुगंध इसे खास बनाती है।
देश में ही नहीं, विदेशों में भी है जबरदस्त डिमांड
अगरबत्ती की मांग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि ये दुनियाभर के 90 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाती है। दिलचस्प बात ये है कि भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जो बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का उत्पादन करता है और विदेशी बाजारों की मांग को भी पूरा करता है।
त्योहारी सीजन में बढ़ती है डिमांड
भारत जैसे देश में जहां हर महीने कोई न कोई त्योहार होता है, वहां अगरबत्ती की मांग सालभर बनी रहती है, लेकिन त्योहारों के दौरान इसकी खपत और भी बढ़ जाती है। अगर आप कुछ नया और अनोखी खुशबू वाली अगरबत्तियां बाजार में लाते हैं, तो आपका ब्रांड आसानी से पहचान बना सकता है।
कम जगह में भी शुरू हो सकता है कारोबार
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती। आप इसे अपने घर के किसी खाली कमरे, हॉल या गैरेज में भी शुरू कर सकते हैं। मशीनें और कच्चा माल कम जगह में सेट हो जाते हैं और काम शुरू हो सकता है।
लागत कितनी आएगी और मुनाफा कितना होगा?
अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 40,000 से 80,000 रुपये तक की शुरुआती लागत आएगी। इसके लिए आपको आवश्यक लाइसेंस और GST पंजीकरण कराना जरूरी होता है। एक बार जब काम शुरू हो जाता है, तो आप हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये तक का व्यापार कर सकते हैं। इसमें से आपका मुनाफा लगभग 50 से 60 हजार रुपये हो सकता है। जैसे-जैसे आपके प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी, कमाई भी लाखों में पहुंच सकती है।