Credit Cards

ये बैंक सेविंग अकाउंट्स पर दे रहे हैं एफडी जितना ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट

अब सेविंग अकाउंट वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कई सारे बैंक ऐसे हैं जो कि सेविंग अकाउंट पर काफी शानदार ब्याज का फायदा दे रहे हैं। इन अकाउंट्स पर एफडी जितने ब्याज का फायदा मिलता है। इन बैंकों में IDFC फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बैंकों के नाम शामिल हैं। आइये डालते हैं एक नजर इन बैंकों की लिस्ट पर एक नजर

अपडेटेड May 23, 2023 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
अब सेविंग अकाउंट वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कई सारे बैंक ऐसे हैं जो कि सेविंग अकाउंट पर काफी शानदार ब्याज का फायदा दे रहे हैं

आज के वक्त में लगभग हर किसी का बैंक में अकाउंट होता ही है। सामान्य तौर पर बैंक में दो तरह के अकाउंट होते हैं एक करंट अकाउंट और दूसरा सेविंग अकाउंट। इन अकाउंट्स के जरिए ही हम बैंकों में लेन देन कर पाते हैं। हालांकि अब सेविंग अकाउंट वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कई सारे बैंक ऐसे हैं जो कि सेविंग अकाउंट पर काफी शानदार ब्याज का फायदा दे रहे हैं। इन अकाउंट्स पर एफडी जितने ब्याज का फायदा मिलता है। आइये डालते हैं एक नजर इन बैंकों की लिस्ट पर एक नजर।

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 10 लाख रुपये से कम की जमा रकम पर 4 फीसदी तक का और 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.75 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।


बंधन बैंक

सेविंग अकाउंट पर बंधन बैंक भी अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 1 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी, 1 लाख से 10 करोड़ तक के बैलेंस पर 6 फीसदी, 10 लाख से 2 करोड़ तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी और 10 करोड़ से 50 करोड़ के बैलेंस पर 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है।

SBI में ऑनलाइन कैसे ओपन कर सकते हैं PPF अकाउंट, जानें पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक डेली क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर सेविंग अकाउंट पर 7 पीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.75 फीसदी और 5 लाख से ऊपर 50 लाख तक के बैलेंस पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5 फीसदी, 10 लाख से 25 लाख तक के बैलेंस पर 6 फीसदी 25 लाख से 1 करोड़ तक के बैलेंस पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं यह बैंक 1 करोड़ से 2 करोड़ तक के बैलेंस पर 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।