आज के वक्त में लगभग हर किसी का बैंक में अकाउंट होता ही है। सामान्य तौर पर बैंक में दो तरह के अकाउंट होते हैं एक करंट अकाउंट और दूसरा सेविंग अकाउंट। इन अकाउंट्स के जरिए ही हम बैंकों में लेन देन कर पाते हैं। हालांकि अब सेविंग अकाउंट वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कई सारे बैंक ऐसे हैं जो कि सेविंग अकाउंट पर काफी शानदार ब्याज का फायदा दे रहे हैं। इन अकाउंट्स पर एफडी जितने ब्याज का फायदा मिलता है। आइये डालते हैं एक नजर इन बैंकों की लिस्ट पर एक नजर।
IDFC फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 10 लाख रुपये से कम की जमा रकम पर 4 फीसदी तक का और 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.75 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
सेविंग अकाउंट पर बंधन बैंक भी अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 1 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी, 1 लाख से 10 करोड़ तक के बैलेंस पर 6 फीसदी, 10 लाख से 2 करोड़ तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी और 10 करोड़ से 50 करोड़ के बैलेंस पर 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक डेली क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर सेविंग अकाउंट पर 7 पीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.75 फीसदी और 5 लाख से ऊपर 50 लाख तक के बैलेंस पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
यह बैंक 1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5 फीसदी, 10 लाख से 25 लाख तक के बैलेंस पर 6 फीसदी 25 लाख से 1 करोड़ तक के बैलेंस पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं यह बैंक 1 करोड़ से 2 करोड़ तक के बैलेंस पर 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है।