UPI Now Pay Later: अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी UPI से हो जाएगा पेमेंट, ये है बेहद आसान तरीका

UPI Now Pay Later: यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी UPI में नई सुविधा के लिए मंजूरी मिल गई है। अब 'UPI Now Pay Later' है। यानी आप अपनी क्रेडिट लाइन से जीरो अकाउंट अकाउंट बैलेंस पर भी पेमेंट कर सकेंगे। जितना पेमेंट आप इस लिमिट से करते हैं। उसका भुगतान बाद में बैंक को कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
UPI Now Pay Later: अब अगर आपके बैंक अकाउंट में 'जीरो बैलेंस' भी है। तब भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

UPI Now Pay Later: अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, लेकिन यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो टेंशन मुक्त हो जाइये। बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली होने पर भी आप झट से UPI Payment कर सकते हैं। इसे ‘UPI Now, Pay Later’ सर्विस की तरह जाना जाएगा। इस सर्विस में बैंक ग्राहकों के बैंक अकाउंट खाली होने पर भी UPI से पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

बता दें कि पहले UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI से लिंक करने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह से काम करेगी नई सुविधा


इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ती है। इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाती है। अब मान लीजिए की कहीं आपको पेमेंट करना है, तो आप पहले से मंजूर गई लिमिट का यूज करते हुए वो पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट के बाद आपको खर्च किए गए पैसे चुकाने के लिए कुछ समय भी दिया जाएगा। इस अवधि में पेमेंट करने पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। RBI ने तमाम बैंकों को UPI के साथ इस सुविधा को जोड़ने के लिए कह दिया है।

ऐसे तय होगी क्रेडिट लाइन

ग्राहकों को क्रेडिट लाइन की लिमिट बैंक तय करेंगे। इसमें कई फैक्टर जैसे कि ग्राहक की पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री इत्यादि मायने रखेगी। इस सुविधा का फायदा गूगल पे, पेटीएम, मोबीक्विक, फोन पे और अन्य UPI ऐप्स से उठाया जा सकता है।

देश में ज्यादातर लोग किस बैंक की FD में निवेश करना पसंद करते हैं? जानिए टॉप 10 बैंकों की लिस्ट

UPI की पॉपुलैरिटी में जोरदार इजाफा

UPI की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देश में आज छोटी दुकानों, ठेले, सब्जी वालों से लेकर हर जगह UPI स्कैनर लगे हुए हैं। जिसके जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। देश ही नहीं विदेशों में भी भारत के UPI की चर्चा हो रही है। इसे देखते हुए UPI में कई तरह की नई सुविधाओं को जोड़ते हुए बदलाव किए जा रहे हैं। ताकि यूजर्स को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। अब इस क्रेडिट लाइन लिमिट के जरिए UPI Now Pay Later सुविधा लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।