क्या आपको लगता है किसी पेड़ की कीमत 9.66 करोड़ रुपये हो सकती है? दुनिया का सबसे महंगा पेड़ एक जापानी पुराना पाइन बोन्साई पेड़ (Pine bonsai tree) है जिसे जापान के ताकामात्सु में अंतर्राष्ट्रीय बोनसाई सम्मेलन में 9.66 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था।