Get App

बीमा सुगम की वेबसाइट लॉन्च! इंश्योरेंस खरीदने से क्लेम सेटलमेंट तक, हर मुश्किल का होगा समाधान

Bima Sugam website: बीमा सुगम की वेबसाइट लॉन्च हो गई है। अब इंश्योरेंस खरीदना, क्लेम सेटलमेंट और पॉलिसी समझना पहले से आसान होगा। IRDAI ने कहा कि यह कदम 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में बड़ा माइलस्टोन है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:31 PM
बीमा सुगम की वेबसाइट लॉन्च! इंश्योरेंस खरीदने से क्लेम सेटलमेंट तक, हर मुश्किल का होगा समाधान
बीमा सुगम को डिजिटल मार्केटप्लेस के तौर पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

Bima Sugam website: बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने बुधवार 17 सितंबर को बीमा सुगम की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी। यह प्लेटफॉर्म लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस की सभी जरूरतों के लिए बनाया गया है। इसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के चेयरमैन अजय सेठ ने हैदराबाद में लॉन्च किया।

कैसे काम करेगा प्लेटफॉर्म?

बीमा सुगम को डिजिटल मार्केटप्लेस के तौर पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इसमें सुरक्षा, नियमों का पालन और स्केलेबिलिटी पर खास ध्यान रहेगा। आने वाले महीनों में जब बीमा कंपनियां और अन्य पार्टनर जरूरी तकनीकी इंटीग्रेशन पूरे कर लेंगे, तब यह प्लेटफॉर्म रीयल ट्रांजैक्शन के लिए चालू हो जाएगा।

यह पहल सरकार के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ लक्ष्य और प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ विजन से जुड़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें