Get App

Ram Mandir: PM मोदी आज विशेष मुहूर्त में राम मंदिर पर फहराएंगे 'सूर्य और ओम' ध्वज, शिखर पर ध्वजारोहण से पूरा हो जाएगा मंदिर का निर्माण

Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting: PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान श्री राम भारत की आत्मा हैं, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल, 25 नवंबर को, लगभग सुबह 10 बजे, मुझे अयोध्या में दिव्य और भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन और पूजा का अवसर मिलेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:22 AM
Ram Mandir: PM मोदी आज विशेष मुहूर्त में राम मंदिर पर फहराएंगे 'सूर्य और ओम' ध्वज, शिखर पर ध्वजारोहण से पूरा हो जाएगा मंदिर का निर्माण
यह एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण होगा जो देश के सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ देगा

PM Modi At Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 25 नवंबर को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज (Sun-and-Om Flag) फहराएंगे। यह एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण होगा जो देश के सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को X पर पोस्ट करके कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं और वह इस पवित्र मंदिर पर ध्वजारोहण के साक्षी बनेंगे।

PM मोदी का अयोध्या दौरा

PM मोदी ने कहा, 'भगवान श्री राम भारत की आत्मा हैं, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल, 25 नवंबर को, लगभग सुबह 10 बजे, मुझे अयोध्या में दिव्य और भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन और पूजा का अवसर मिलेगा।' PM मोदी ने बताया कि इसके बाद, वह लगभग दोपहर 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज के औपचारिक आरोहण के ऐतिहासिक क्षण को देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह ध्वज 'भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों का प्रतीक है, साथ ही हमारी आस्था, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।'

पीएम मोदी का आज अयोध्या में शेड्यूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें