Get App

Bank Holiday in December: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? RBI ने कही ये बात

Bank Holiday in December: दिसंबर वैसे भी त्योहारों और छुट्टियों का महीना माना जाता है। इस बार भी पूरे देश में अलग-अलग राज्यों के त्योहारों, स्मृति दिवस और वीकली ऑफ मिलाकर कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे

Sheetalअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 6:55 AM
Bank Holiday in December: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? RBI ने कही ये बात
Bank Holiday: Bank Holiday in December: दिसंबर वैसे भी त्योहारों और छुट्टियों का महीना माना जाता है।

Bank Holiday in December: दिसंबर वैसे भी त्योहारों और छुट्टियों का महीना माना जाता है। इस बार भी पूरे देश में अलग-अलग राज्यों के त्योहारों, स्मृति दिवस और वीकली ऑफ मिलाकर कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। महीने में कुल 18 दिन ऐसे पड़ रहे हैं जब बैंक के कामकाज पर असर पड़ेगा। इनमें 6 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है।

अगर आप दिसंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम जैसे खाता खुलवाना, चेक जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना या लोन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने प्लान कर रहे हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही निकलें। इससे काम अटकने की संभावना कम रहेगी।

दिसंबर 2025 में बैंक कहां-कहां और कब बंद रहेंगे?

1 दिसंबर (सोमवार) – इंडिजिनस फेथ डे (अरुणाचल प्रदेश)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें