क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि इसका बैलेंस कैरी-फॉरवर्ड (Balance Carry Forward) करना बहुत महंगा है। इसका मतलब यह है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट चुकाते हैं तो बकाया अमाउंट पर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट लगता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि पूरा बिल समय पर चुका दें। इससे किसी तरह का इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
लेकिन, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब पूरे बिल का पेमेंट करना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में हम मिनिमम अमाउंट चुकाकर बैलेंस कैरी-फॉरवर्ड कर देते हैं।
बैलेंस कैरी फॉरवर्ड करने की स्थिति में कई क्रेडिट कार्ड हर महीने 3.8 फीसदी तक का इंटरेस्ट वसूलते हैं। यह सालाना 45 फीसदी से ज्यादा हो जाता है। Paisabazaar ने ऐसे पांच क्रेडिट कार्ड बताए हैं, जो कैरी फॉरवर्ड पर कम इंटरेस्ट लेते हैं। इससे जरूरत पड़ने पर बैलेंस को कैरी-फॉरवर्ड कराने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
Axis Bank Burgundy Private Credit Card हर महीने सिर्फ 1.5 फीसदी इंटरेस्ट लेता है। यह हर 200 रुपये के खर्च पर 15 एज रिवॉर्ड प्वाइंट्स देता है। एटीएम से कैश निकालने पर किसी तरह का फाइनेंस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है। यह कार्ड आपको ईजीडिनर प्राइम मेंबरशिप भी ऑफर करता है। इससे की रेस्टॉरेंट्स में आपको 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है। इससे आपको डोमेंस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर अनलिमिटेड लॉउन्ज एक्सेस भी मिलता है। इस कार्ड की एनुअल फीस 50,000 रुपये है।
IndusInd Bank Indulge Credit Card हर महीने 1.79 फीसदी इंटरेस्ट रेट लेता है। यह सालाना 21.48 फीसदी आता है, जो दूसरे क्रेडिट कार्ड्स के इंटरेस्ट रेट से बहुत कम है। कार्डहोल्डर को 2.5 करोड़ रुपये का कंप्लिमेंटरी ट्रेवल इंश्योरेंस मिलता है। यह कार्ड ग्राहक से 2 लाख रुपये का वन टाइम ज्वाइनिंग फीस चार्ज करता है।
HDFC Ininia Credit Card Metal Edition हर महीने 1.99 फीसदी इंटरेस्ट लेता है। यह सालाना 23.88 फीसदी आता है। इसके साथ ग्राहक को एक साल के लिए Club Marriott की मेंबरशिप मिलती है। इंडिया और विदेश में अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस मिलती है। इस कार्ड की एनुअल फीस 12,500 रुपये है।
HDFC Dinners Club Black Credit Card हर महीने 1.99 फीसदी इंटरेस्ट चार्ज करता है। यह सालाना 23.88 फीसदी आता है। इस पर आपको क्लब मैरियोट, फोर्ब्स, एमेजॉन प्राइम, डाइनआउट पासपोर्ट, मेकमायट्रिप, ब्लैक एंड टाइम्स प्राइस की एनुअल मेंबरशिप मिलती है। इससे एयरपोर्ट पर अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस भी मिलता है। इस कार्ड की एनुअल मेंबरशिप 10,000 रुपये है।
Yes First Exclusive Credit Card ग्राहक से हर महीने 1.99 फीसदी इंटरेस्ट लेता है। यह सालना 23.88 फीसदी आता है। इस पर भी एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है। एक साल में 20 लाख रुपये खर्च करने पर ग्राहक को 25,000 बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं। इस कार्ड की फीस सालाना 999 रुपये है।