Credit Cards

क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा UPI से, महीने भर पे करो, बाद में बिल भरो

अब UPI से क्रेडिट लाइन मिलेगी। खाते में पैसे नहीं होने पर भी आपका पेमेंट नहीं रुकेगा। UPI से क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा मिलेगी। अब आप महीने भर पे करने के बाद में बिल भर सकते हैं। अभी सुविधा, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और PNB के कस्टमरों को मिलेगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा

अपडेटेड Jul 13, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कस्टमर को अलग-अलग कार्ड नहीं रखने होंगे। कस्टर UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

अब आपकी जेब में पैसा हो या न हो, फिर भी आप दिल खोल कर खर्च कर सकते हैं। जी हां अब आपका UPI ब‍िल्‍कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। इसका मतलब ये है कि UPI की क्रेडिट लाइन आ रही है। अभी ये सुविधा, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और PNB के कस्टमरों को मिलेगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके क्या फायदे हैं और कैसे मिलेगा इसका लाभ सीएनबीसी-आवाज के खास शो कंज्यूमर अड्डा में यही बताया जा रहा है।

UPI - आ रही है क्रेडिट लाइन

RBI ने UPI से क्रेडिट लाइन देने की मंजूरी दे दी है। NPCI, UPI के जरिए नया सिस्टम लाया है। इसके चलते UPI अब क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। क्रेडिट लाइन में तय ल‍िमि‍ट तक का लोन लिया जा सकेगा। इसके तहत आप जितना खर्च करेंगे उतने पर ही होगा ब्याज लगेगा। इसका भुगतान एक न‍िश्‍च‍ित समय पर करना होगा। क्रेडिट लाइन यूज करने पर कोई एक्ट्रा फीस नहीं लगेगी। अभी इसका इस्तेमाल सिर्फ शॉप‍िंग के ल‍िए किया जा सकेगा। ये UPI का ही नया फीचर है। इसमें किसी नए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी।


क्या है UPI की क्रेडिट लाइन सुविधा?

UPI की क्रेडिट लाइन सुविधा प्री-अप्रूव्ड लोन के जैसी ही एक सुविधा है। इसमें कस्टमर के UPI खाते बैंक खातों से लिंक होते हैं। सिबिल स्कोर के आधार पर क्रेडिट लाइन मिलती है। इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही अमाउंट की लिमिट होगी। क्रेडिट लाइन के लिए बैंक में अप्लाई करना होगा। अप्रूवल मिलने के बाद UPI से पेमेंट मिलेगा। इस सुविधा के तहत अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी पेमेंट कर सकेंगे।

Budget expectations : बाजार का जोश हाई, क्या बजट तक जारी रहेगी रैली, निवेशक हो जाएं सतर्क या रखें निवेश जारी !

कस्टमर को कैसे होगा फायदा?

इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कस्टमर को अलग-अलग कार्ड नहीं रखने होंगे। कस्टर UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। क्रेडिट कार्ड बनने में थोड़ा समय लगता है। वहीं, इसमें क्रेडिट लाइन अप्रूवल के बाद तुरंत इस्तेमाल किया जा सकेगा।

UPI: पेमेंट का आसान तरीका

UPI को 8 साल पहले शुरू क‍िया था। UPI सिस्‍टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर करता है। ये सीधे बैंक अकाउंट से पैसे देने का आसान तरीका है। इसमें भुगतान के ल‍िए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।