DA Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की अगले महीने से बढ़ सकती है सैलरी, 2 लाख रुपये तक मिलेगा एरियर!

Gold Price Today: महंगाई दर में पिछले कुछ महीनों से आई उछाल को देखते हुए सरकार अगले महीने से महंगाई भत्ते या डीयरनेस अलाउंस (DA) 3 फीसदी बढ़ा सकती है

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 9:40 PM
Story continues below Advertisement
मार्च में, केंद्र सरकार ने डीयरनेस अलाउंस (DA) 3 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दी थी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी अगले महीने बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार अगले महीने से महंगाई भत्ते या डीयरनेस अलाउंस (DA) 3 फीसदी बढ़ा सकती है। महंगाई के कुछ महीनों के ऊंचे बने रहने से डीए बढ़ने की उम्मीद है। डीए में साल में दो बार बदलाव किया जाता है - जनवरी और जुलाई।

डीए में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में इस बार महंगाई भत्ते (DA) में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में खुदरा महंगाई दर जून में 7.01 फीसदी पर पहुंच गया, जो कि आरबीाई के टॉलरेंट लिमिट (2 से 6 फीसदी) से अधिक है।

मार्च में, केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत डीयरनेस अलाउंस (DA) 3 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दी थी। इसके साथ ही महंगाई भत्ता बेसिक इनकम के 34 फीसदी पर पहुंच गया था। सरकार के इस कदम से 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिला।


यह भी पढ़ें- US Inflation: अमेरिका में महंगाई ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जून में 9.1% पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट, सभी पूर्वानुमान हुए ध्वस्त

अगर एक बार फिर से सरकरा महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान करती है, तो यह बेसिक सैलकी के 37 फीसदी पर पहुंच जाएगा। बता दें कि डीयरनेस अलाउंस सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डियरनेस रिलीफ पेंशनधारकों को दिया जाता है।

38 फीसदी होने पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 34 प्रतिशत डीए के हिसाब से 19,346 रुपये मिल रहे हैं। 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे।

एरियर में मिलेगी इतनी रकम

इसके अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर 18 महीने का एरियर भी मिल सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए बकाया भुगतान के मुद्दे को जल्द ही संबोधित किया जा सकता है और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक बार में 2 लाख रुपये का एरियर भी मिल सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 13, 2022 9:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।