ये बैंक FD पर दे रहा है 7.95% का इंटरेस्ट, जानिये सीनियर सिटीजन्स को कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

FD Rates: DCB बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 15 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होगा। अब बैंक के ग्राहकों को एफडी पर 3.75% से 7.20% तक ब्याज मिलेगा

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
ये बैंक FD पर 7.95% का इंटरेस्ट दे रहा है।

FD Rates: DCB बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 15 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होगा। अब बैंक के ग्राहकों को एफडी पर 3.75% से 7.20% तक ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 4.00% से 7.70% तक ब्याज मिलेगा। डीसीबी बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट एफडी पर दे रहा है।

नई ब्याज दरें

आम ग्राहकों को अब FD पर 3.75% से 7.20% तक ब्याज मिलेगा।


सीनियर सिटीजन्स (60 साल और उससे ऊपर) को 4.00% से 7.70% तक ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटिजन प्लस (70 साल व उससे ऊपर) कैटेगरी के ग्राहकों को अधिकतम 7.95% तक ब्याज मिलेगा।

किस टेन्योर पर सबसे ज्यादा फायदा?

सबसे ज्यादा ब्याज दर बैंक ने 27 महीने से लेकर 28 महीने से कम पीरियड की FD पर दी है।

आम ग्राहक: 7.20%

सीनियर सिटिजन: 7.70%

सीनियर सिटिजन प्लस: 7.95%

इसका मतलब आपके लिए क्या है?

अगर आप लंबे पीरियड के लिए सेफ निवेश ढूंढ रहे हैं, तो DCB बैंक की यह FD योजना बेहतर विकल्प हो सकती है। खासकर 70 साल से ऊपर के ग्राहकों को लगभग 8% तक का ब्याज मिलने से यह और आकर्षक बन जाती है। DCB Bank की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी। 31 दिसंबर 2024 तक बैंक की पूरे भारत में 457 ब्रांच थीं। इसके लगभग 25 लाख कस्टमर हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।