DDA Sasta Ghar Yojana: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने क सुनहरा मौका है। डीडीए घर खरीदने के लिए 25 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। हालांकि इसके लिए सभी अप्लाई नहीं कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने हाल ही में ‘सस्ता घर’ योजना के तहत लाभार्थियों को मदद पहुंचाने के लिए खास कैंप की शुरुआत की है। यह योजना दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूर की है। डीडीए सस्ता घर योजना के तहत आम लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाना है। योजना के तहत अलग-अलग केटेगरी के नागरिकों को सस्ती दरों पर घर दिलाया जाता है।
DDA की सस्ता घर योजना की पात्रता और छूट
‘सस्ता घर’ योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को घर खरीदने पर 25% की स्पेशल छूट दी जाएगी। ये लाभ सिर्फ कुछ केटेगरी के लोगों को मिलेगा। लिस्ट में नीचे बताए लोग शामिल है।
वीर नारियां (सैन्यकर्मियों की विधवाएं)
गैलेंट्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) के लोग
दिल्ली में अलग-अलग जगह लगाए जाएंगे शिविर
दिल्ली में इन खास शिविरों का आयोजन दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की जगहों की कंस्ट्रक्शन वाली जगहों जैसे DMRC, NCRTC, CPWD और NHAI के प्रोजेक्ट साइट्स पर किया जा रहा है। इन शिविरों का मकसद मजदूरों, श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को योजना का लाभ देना है।
टारगेट समूहों के लिए होगा आउटरीच प्रोग्राम
योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।
राज्य सैनिक बोर्ड: वीर नारियां, पूर्व सैनिकों और पुरस्कार विजेताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।
परिवहन विभाग: ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ARU/VIU बुराड़ी में शिविर लगाएगा।
दिल्ली SC/ST वित्त एवं विकास निगम: SC/ST आवेदकों को लोन देगा।
महिला और बाल विकास, सामाजिक कल्याण और SC/ST विभाग: महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर्स और दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित करेंगे।
DDA की भूमिका और शिविरों का ऑपरेशन
शिविरों की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए DDA के अधिकारी हर शिविर स्थल पर मौजूद रहेंगे और योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी व फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। संबंधित विभागों और DDA के नोडल अधिकारी इन शिविरों का ऑपरेशन देखेंगे। शिविरों का संचालन शनिवार से शुरू हो चुका है। सभी विभागों को 15 दिनों के भीतर अपने आउटरीच प्रयासों की रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी होगी, जिसे उपराज्यपाल द्वारा समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
DDA और सस्ता घर योजना के बारे में
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक वैधानिक निकाय है, जो दिल्ली में शहरी बुनियादी ढांचे की योजना, विकास और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। यह योजना DDA के उन प्रयासों का हिस्सा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किफायती घर देने के उद्देश्य से बनाई गई है। ‘सस्ता घर’ योजना घर खरीदने के इच्छुक जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा अवसर है।