Credit Cards

इस डेट फंड में सिर्फ 10000 के सिप से 23 साल में तैयार हो गया 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड

Franklin Templeton India Mutual Fund ने इस फंड को 23 साल पहले लॉन्च किया था। इसका नाम Franklin India Money Market Fund है। अगर आपने इस फंड में 2002 में हर महीने 10,000 रुपये के SIP से निवेश किया होता तो 30 मई, 2025 को आपके लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो गया होता

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
इस फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty Money Market Index A-I के मुकाबले एक साल, 5 साल और 15 सालों में ज्यादा रिटर्न दिया है।

कई इनवेस्टर्स सिर्फ इक्विटी फंड्स में इनवेस्ट करते हैं। उन्हें लगता है कि डेट फंड में निवेश पर इक्विटी फंड से कम रिटर्न मिलता है। लेकिन, फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड के प्रदर्शन को देखने पर इस सोच को झटका लगता है। इस फंड ने न सिर्फ इनवेस्टर्स के पैसे को कई गुना किया है बल्कि एक बड़ा फंड तैयार करने में भी उनकी मदद की है। आइए इस फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2002 में लॉन्च हुआ था यह फंड

Franklin Templeton India Mutual Fund ने इस फंड को 23 साल पहले लॉन्च किया था। इसका नाम Franklin India Money Market Fund है। अगर आपने इस फंड में 2002 में हर महीने 10,000 रुपये के SIP से निवेश किया होता तो 30 मई, 2025 को आपके लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो गया होता। अगर आपने एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आपका पैसा बढ़कर 49,649 रुपये हो गया होता।


डेट स्कीम कैटेगरी का फंड

यह फंड म्यूचुअल फंड की डेट स्कीम की कैटेगरी में आता है। यह छोटी अवधि के मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करता है। इनमें सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट (CDs), कमर्शियल पेपर्स (CPs) और ट्रेजरी बिल्स शामिल हैं। इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। फंड हाउस ने बताया है कि इस स्कीम ने अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न

इस फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty Money Market Index A-I के मुकाबले एक साल, 5 साल और 15 सालों में ज्यादा रिटर्न दिया है। फ्रैंकलिन टेंपलनट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो मैनेजर (Fixed Income) चांदनी गुप्ता ने कहा, "पोर्टफोलियो को एक्रुअल स्ट्रेटेजी का फायदा मिला है।" इस फंड ने अपना 87 फीसदी निवेश मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया है। 12 फीसदी निवेश गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में किया है।

डेट फंड का मतलब

मनी मार्केट फंड का मतलब ऐसे फंड से है, जिसका फोकस पूंजी की वैल्यू घटने से बचाने, लिक्विडिटी और शॉर्ट टर्म में कम से कम रिस्क पर होता है। हालांकि, यह कहना ठीक नहीं होगा कि इस कैटेगरी के फंड में किसी तरह का रिस्क नहीं होता है। इंटरेस्ट रेट्स बढ़ने और घटने, अंडलाइंग सिक्योरिटी और इकोनॉमी की स्थिति का असर इस फंड के प्रदर्शन पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Tata Group क्या हादसे में शिकार लोगों के परिवारों को 242 करोड़ का पेमेंट अपनी जेब से करेगा, यह पैसा कहां से आएगा?

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी फंड के पिछले प्रदर्शन को देख उसमें निवेश करने की इच्छा होती है। लेकिन, ऐसा करना सही नहीं है। पिछले प्रदर्शन को भविष्य के प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता। दूसरा, यह कि मनी मार्केट फंड में आम तौर पर रिटर्न बहुत ज्यादा नहीं होता है। इसलिए निवेश करने से पहले इनवेस्टर्स को किसी एक्सपर्ट्स से राय जरूर लेनी चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।