दिसंबर 2025 का महीना बैंकिंग ग्राहकों के लिए खास होने वाला है। इस बार पूरे महीने में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय छुट्टियां, राज्य-विशेष पर्व और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जरूरी लेन-देन पहले ही निपटा लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैंक छुट्टियां सिर्फ कामकाज रुकने का नाम नहीं हैं, बल्कि यह लोगों को अपने परिवार और त्योहारों के साथ समय बिताने का अवसर भी देती हैं। वहीं, ग्राहकों के लिए यह याद रखना जरूरी है कि छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन चेक क्लियरिंग और काउंटर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
दिसंबर 2025 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 दिसंबर (सोमवार): स्वदेशी आस्था दिवस / राज्य स्थापना दिवस – इटानगर, कोहिमा
- 3 दिसंबर (बुधवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व – गोवा
- 7 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 12 दिसंबर (शुक्रवार): पा तोगन नेंगमिन्ज़ा संगमा की पुण्यतिथि – मेघालय
- 13 दिसंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार
- 14 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 18 दिसंबर (गुरुवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि – मेघालय
- 21 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस पूरे भारत में
- 27 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार
- 28 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- अन्य राज्य-विशेष छुट्टियां: नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम में स्थानीय पर्वों के चलते छुट्टियां रहेंगी।
दिसंबर में बैंकों की छुट्टियों का लंबा सिलसिला चलेगा इसलिए ग्राहकों को यह सलाह दी जाती है कि वो अपने सारे जरूरी काम पहले ही कर लें। अगर आपको किसी जरूरी वित्तीय काम जैसे चेक जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना या लोन से जुड़ा कार्य करना है, तो बेहतर होगा कि आप इन तारीखों से पहले ही उसे पूरा कर लें।