Labour Minimum Wage: दिल्ली सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम आय को बढ़ा दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की घोषणा की। अब अनस्किल्ड (Unskilled) श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 18,066 रुपये, सेमी-स्किल्ड (Semi-skilled) श्रमिकों का 19,929 रुपये, और स्किल्ड (Unorganised) श्रमिकों का 21,917 रुपये मंथली होगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शहर के श्रमिकों के लिए देश में सबसे ऊंचे न्यूनतम वेतन लागू किए हैं।