स्पाइसजेट के प्रमोटर Ajay Singh को गिरफ्तारी से मिली राहत, कोर्ट ने जांच में शामिल होने का दिया आदेश

अजय सिंह के खिलाफ जांच में सहयोग नहीं करने को लेकर हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली की साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी

अपडेटेड Mar 09, 2022 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
अजय सिंह, स्पाइस जेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर

दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रमोटर अजय सिंह (Ajay Singh) को धोखाधड़ी के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तारी से राहत प्रदान की। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी। अजय सिंह के खिलाफ जांच में सहयोग नहीं करने को लेकर हाल ही में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली की साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

सेशन कोर्ट ने अजय सिंह को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की। हालांकि इसके साथ ही उन्हें 11 मार्च को दिल्ली के संबंधित पुलिस में जाकर जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 मार्च को होने की उम्मीद है।

अजय सिंह ने इस मामले में जारी एक बयान में कहा, "हमारा मानना है कि यह पूरा मामला दीवानी से जुड़ा है और पुलिस में दी गई शिकायत पूरी तरह से तुच्छ और शरारती है।"


अजय सिंह धोखाधड़ी से जुड़े एक केस का सामना कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य आरोपी हैं। उनके खिलाफ जांच के दौरान पुलिस के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर दो गैर-जमानती वारंट जारी हुए थे। अजय सिंह कथित तौर पर करीब चार महीनों तक जांच में शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.5% उछला, एमकैप 84000 करोड़ रुपये बढ़ा

हालांकि अजय सिंह का दावा है कि यह मामला अभी शुरुआती जांच के स्तर पर है और इस मामले में मीडिया के दुरुपयोग के जरिए उनकी छवि खराब करने का ठोस अभियान चलाया जा रहा है। सिंह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट के प्रमोटर ने अभी तक जांच में सहयोग किया है।

यह है मामला

यह मामला 2021 का है, जब दिल्ली के एक बिजनेसमैन संजीव नंदा ने अजय सिंह के खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। नंदा का दावा है कि उन्होंने और अजय सिंह ने एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया था, जिसके तहत स्पाइस जेट की कुल 25 लाख पूरी तरह से पेड-अप शेयरों को नंदा परिवार को ट्रांसफर किया जाना था। हालांकि यह शेयर ट्रांसफर नहीं हुए, जिसके बाद नंदा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 09, 2022 9:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।