सुरक्षित निवेश के विकल्पों में निवेश करने वाले ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा सेविंग अकाउंट में पैसा रखना सेफ समझ रहा है। एक छोटा हिस्सा यानी ग्राहकों का कुछ प्रतिशत अपने स्वयं के व्यवसाय या स्वास्थ्य और जीवन बीमा में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। एक नई रिपोर्ट ने नए वित्तीय वर्ष में ग्राहकों की निवेश की पसंद और योजनाओं को लेकर बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी ग्राहक सेविंग अकाउंट में पैसा रखना सेफ मानते हैं और उसमें पैसा रखना उनकी पहली पसंद है।
सेविंग अकाउंट में पैसा रखना सेफ मानते हैं निवेशक
एक्सिस माई इंडिया उपभोक्ता डेटा इंटेलीजेंस कंपनी (Axis My India consumer data intelligence company) ने इंडिया कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स (CSI) में ग्राहकों के निवेश को लेकर कई मुद्दों पर जानकारी दी है। इस महीने के सीएसआई सर्वेक्षण से पता चला है कि 26% ग्राहकों ने माना कि वह अपनी जमा को सेविंग अकाउंट में रखना चाहेंगे। जबकि, 20% ने अपने स्वयं के व्यवसाय में निवेश करने की योजना बनाई है।
गोल्ड में निवेश का भी है प्लान
इसके अलावा 16% स्वास्थ्य बीमा/जीवन बीमा में निवेश करना चाहते हैं। जबकि, 13% रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं। 8% एफडी और आरडी (Fixed Deposit and Recurring Deposit) और 7% सोने में निवेश करना चाह रहे हैं।
महिलाओं ने सेविंग अकाउंट को माना पहली पसंद
जबकि अधिकांश महिलाओं (33%) ने सेविंग अकाउंट में पैसा रखने का पक्ष लिया है। अधिकांश पुरुषों ने व्यवसाय में निवेश करना चुना है।बचत खातों पर ब्याज दरें बैंक से बैंक में भिन्न होती हैं और ये बदलती रहती है। इसके बाद भी लोगों ने एफडी से ज्यादा सेविंग अकाउंट को चुना है। सेविंग अकाउंट पर औसत ब्याज दर 3.5% से 4% प्रति वर्ष तक होती है। एफडी पर बैंक 3.5 फीसदी से लेकर 9.50 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। इसके बाद भी महिलाएं सेविंग अकाउंट में कम ब्याज के बाद भी पैसा रखना पसंद कर रही हैं।