Dhanteras 2025: कल शनिवार 18 अक्टूबर को पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। अब आप 10 मिनट में सोने और चांदी के सिक्के अपने घर मंगवा सकते हैं। आपको भीड़ में किसी भी ज्वैलरी की दुकान या बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे 24 कैरेट और 999.9 शुद्ध गोल्ड और सिल्वर कॉइन आपके घर आ जाएंगे। आप चाहें तो रेट देखकर पहले भी मंगवा सकते हैं।
10 मिनट में घर आएगा सोने-चांदी का कॉइन
क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है। MMTC-PAMP भारत की एकमात्र एलबीएमए (LBMA) मान्यता प्राप्त गोल्ड और सिल्वर रिफाइनरी है। इसके तहत ग्राहक अब 999.9+ शुद्धता वाले गोल्ड और सिल्वर कॉइन और बार सिर्फ 10 मिनट में घर पर मंगवा सकते हैं।
कलेक्शन में 1 ग्राम का Lotus Gold Bar और 10 ग्राम का लक्ष्मी-गणेश सिल्वर कॉइन शामिल है, जिन्हें टैंपर-प्रूफ पैकिंग और सर्टिफिकेट के साथ डिलीवर किया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को ओपन बॉक्स डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे वे पैकिंग के अंदर कॉइन की जांच कर सकें।
MMTC-PAMP के सीईओ सामित गुहा ने कहा कि यह साझेदारी उन ग्राहकों के लिए है जो त्योहार पर जल्द और भरोसेमंद डिलीवरी चाहते हैं। कंपनी अब Swiggy Instamart के साथ भी इसी तरह की सेवा शुरू करने की तैयारी में है।
इसके अलावा Zepto और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अलग-अलग ब्रांड के गोल्ड-सिल्वर कॉइन की लिस्टिंग कर रहे हैं। इनकी डिलीवरी समय आपके शहर और एरिया के हिसाब से 10 से 30 मिनट तक हो सकता है।
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है और इस बार क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने त्योहार के इस ट्रेंड को और आसान बना दिया है। अब लोग किराने के साथ-साथ सोना-चांदी भी अपने दरवाजे पर 10 मिनट में मंगवा सकते हैं।