PhonePe: त्यौहारों का मौसम आते ही पटाखों का धमाल तो होता है, लेकिन इसके साथ बढ़ जाता है हादसों का खतरा। इसी को ध्यान में रखते हुए PhonePe ने इंश्योरेंस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया है और इसका नाम शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान रखा गया है। यह खास प्लान लोगों को पटाखों से होने वाले हादसों के खिलाफ सुरक्षा देता है।
इस पॉलिसी की कीमत है सिर्फ 11 रुपये GST समेत है। शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान में 25,000 रुपये तक का कवर मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये प्लान सिर्फ 11 दिनों के लिए होता है। यानी दीपावली और अन्य त्योहारों की रौनक के साथ-साथ आपकी जेब और सेहत, दोनों को इंश्योरेंस सुरक्षा कवर भी मिलेगा।
क्या-क्या मिलेगा कवर में?
हॉस्पिटलाइजेशन खर्चे (24 घंटे से ज्यादा भर्ती होने पर)
डे-केयर ट्रीटमेंट (24 घंटे से कम का इलाज)
आकस्मिक मौत, अगर हादसा पटाखों की वजह से हुआ हो
एक पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर, जीवनसाथी और दो बच्चों को कवर किया जाएगा।
12 अक्टूबर से पहले लेने पर कवरेज फेस्टिव पीरियड में लागू रहेगा।
बाद में खरीदने पर 11 दिन की वैलिडिटी खरीद की तारीख से शुरू होगी।
PhonePe ऐप में Insurance सेक्शन खोलें।
Firecracker Insurance चुनें।
जानकारी भरकर पेमेंट करें।
भारत में ज्यादातर बीमा कंपनियां त्यौहारों पर माइक्रो-इंश्योरेंस लाती रही हैं, लेकिन पटाखों से जुड़े जोखिम को ध्यान में रखकर बने ऐसे प्रोडक्ट बहुत कम हैं। PhonePe का यह कदम त्यौहार की मस्ती को और सुरक्षित बनाने की ओर एक अनोखी पहल है।