PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके तहत उन्हें हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है, जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में आती है। इससे उन्हें खाद-बीज-पानी जैसी जरूरतों को पूरा करने में आसानी होती है।
हालांकि, सरकार को शक है कि कुछ लोग फर्जी तरीके से पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं। इसमें खासकर वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक हासिल किया है। PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में जारी एक नोट में कहा गया है कि कुछ मामलों में एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को लाभ मिला है।
इन लोगों की रुक गई है किस्त
सरकार ने ऐसे मामलों में पीएम किसान योजना के लाभ को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इन्हें दोबारा योजना का लाभ पाने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होगा। फिजिकल वेरिफिकेशन का मतलब है कि आपके दिए हुए दस्तावेज और जमीन से जुड़ी जानकारी की जमीनी स्तर पर जांच की जाएगी।
यानी सरकारी अधिकारी या संबंधित विभाग यह चेक करेंगे कि जमीन वास्तव में किसान के नाम पर है या नहीं। किसान की फैमिली में कितने लोग पहले से लाभ ले रहे हैं। जो जानकारी ऑनलाइन दी गई है, वह सही है या गलत। अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित किसान की किस्त रोकी जा सकती है। साथ ही, पिछली किस्त की वसूली भी की जा सकती है।
कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
किसानों को सलाह दी गई है कि वे किसी मुश्किल से बचने के लिए अपने रिकॉर्ड की जांच और अपडेट कर लें। आइए जानते हैं कि आप PM-KISAN की 21वीं किस्त के लिए आप बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन कैसे जांच सकते हैं।
21वीं किस्त पाने के लिए e-KYC अनिवार्य
कई किसानों की 21वीं किस्त अटक सकती है क्योंकि अब तक उनकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है। अगर आपकी भी e-KYC बाकी है, तो किस्त रुकने की संभावना है। ऐसे में आपके पास अभी मौका है कि तुरंत e-KYC पूरी कर लें, ताकि 2 हजार रुपये की किस्त पाने से न चूकें। साथ ही, ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है, क्योंकि सरकार का भुगतान सीधे आधार के जरिए ही आपके खाते में आता है।
21वीं किस्त किसानों को कब मिलेगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अक्टूबर में खत्म हो सकता है। उम्मीद है कि सरकार दिवाली से पहले किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की रकम भेज देगी। इस बार करीब 10 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और हर बार किसानों को 2-2 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।