Credit Cards

Gold Price Today: 2019 दिवाली से इस दिवाली के बीच सोने ने दिया 103% रिटर्न, जानिए अभी गोल्ड और सिल्वर में से किसमें निवेश में ज्यादा फायदा

ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने धनतेरस से पहले गोल्ड और सिल्वर पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों का आउटलुक पॉजिटिव बताया गया है। इसका मतलब है कि दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। पिछले कुछ समय में चांदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस साल अब तक यह 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
एमओएफएसएल का कहना है कि ऐतिहासिक रूप से दिवाली से पहले सोने में तेजी आती है। बीते एक दशक में सिर्फ दो बार 2015 और 2016 में सोने ने निगेटिव रिटर्न दिया था।

आपने अगर 2019 में दिवाली पर सोने में निवेश किया होता तो आज आपको 103 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला होता। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। धनतेरस से पहले जारी एमओएफएसएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्ड और सिल्वर दोनों का आउटलुक पॉजिटिव है। दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। खास बात यह है कि अगले 12-15 महीनों में सिल्वर का प्रदर्शन गोल्ड से बेहतर रह सकता है। इसकी वजह यह है कि सुरक्षित निवेश का माध्यम होने के अलावा सिल्वर का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री में प्रोडक्शन के लिए होता है।

सोना 86000 रुपये तक जा सकता है

MOFSL ने सिल्वर के लिए काफी ज्यादा टारगेट दिया है। उसने कहा है कि 2025 के अंत तक कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सिल्वर 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। COMEX पर इसका भाव 40 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। गोल्ड के लिए मीडियम टर्म का टारगेट 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लंबी अवधि में सोने का भाव 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है। विदेश में पहले सोना 2,830 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। लॉन्ग टर्म में यह 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।


इस साल 40 फीसदी चढ़ी है चांदी

पिछले कुछ समय में चांदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस साल अब तक यह 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। हाल में घरेलू बाजार में चांदी का भाव 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया। एमओएफएसएल का कहना है कि ऐतिहासिक रूप से दिवाली से पहले सोने में तेजी आती है। बीते एक दशक में सिर्फ दो बार 2015 और 2016 में सोने ने निगेटिव रिटर्न दिया था। 2024 भी गोल्ड के लिए शानदार रहा है। गोल्ड में तेजी की मुख्य रूप से दो वजहें हैं। पहला है मिडिलईस्ट में बढ़ता टेंशन और दूसरा अमेरिका में एक बार फिर इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर गोल्ड ज्वैलरी या कॉइन खरीदने जा रहे हैं? जानिए कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट

आपको क्या करना चाहिए?

MOFSL के एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि इस साल कीमती धातुओं में आई तेजी की बड़ी मार्केट में अनिश्चितता और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। अगले महीने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग है। चुनाव के नतीजों का असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा। हालांकि, सोने के मुकाबले सिल्वर का रिटर्न ज्यादा रहने की उम्मीद है। धनतेरस के इस मौके पर इनवेस्टर सोने या चांदी दोनों में ही निवेश कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।