अगर आप हर महीने 5000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको जल्द शुरुआत करनी होगी। इसकी वजह यह है कि सरकार की यह पेंशन स्कीम 1 अक्टूबर से टैक्सपेयर्स के लिए बंद हो जाएगी। खास बात यह है कि इस स्कीम में इनवेस्ट करने पर हर महीने 5000 रुपये पेंशन की गारंटी है। किसी दूसरी पेंशन स्कीम में इस तरह की गारंटी नहीं मिलती है। इस स्कीम का नाम Atal Pension Yojana (APY) है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की थी। इस स्कीम में हर महीने निवेश करने पर 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद व्यक्ति को न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन मिलती है। कम उम्र में इस स्कीम में बहुत कम पैसे से निवेश शुरू कर व्यक्ति अधिकतम पेंशन पा सकता है। चूंकि यह स्कीम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर लागू की गई थी। इसलिए सरकार ने उन लोगों को इस स्कीम में निवेश करने से रोकने का फैसला किया है, जो इनकम टैक्स चुकाते हैं। इस बारे में 10 अगस्त, 2022 को एक अधिसूचना जारी की गई है।
अटल पेंशन योजना (APY) पेंशन की दूसरी स्कीमों जैसे-नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन स्कीम से अलग है। दूसरी स्कीमों में पेंशन का अमाउंट स्कीम के पीरियड में तैयार कुल फंड पर निर्भर करता है। लेकिन, APY में व्यक्ति के निवेश शुरू करने पर पेंशन की जो रकम बताई जाती है, वह उसके 60 साल के होने पर मिलनी शुरू हो जाती है।
इस स्कीम की दूसरी खासियत यह है कि सब्सक्राइबर के निधन के बाद भी उसके पति/पत्नी (Spouse) को पेंशन की रकम मिलती रहती है। उसके (Spouse) निधन के बाद कॉर्पस नॉमिनी को दे दिया जता है। इस तरह यह स्कीम न सिर्फ सब्सक्राइबर के लिए बल्कि उसके परिवार के लिए भी नियमित इनकम की गारंटी देती है।
इस स्कीम में 18 से 40 साल की उम्र का कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है। हर महीने इनवेस्ट अमाउंट इस बात पर निर्भर करेगा कि स्कीम में निवेश शुरू करते वक्त उसकी उम्र कितनी है। उदाहरण के लिए अगर 18 साल का कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश शुरू करता है तो उसे हर महीने 5000 रुपये की पेंशन के लिए 42 साल तक (उम्र 60 साल होने तक) प्रति माह सिर्फ 210 रुपये का निवेश करना होगा। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति की उम्र 24 साल है तो उसे मासिक 5000 रुपये की पेंशन के लिए 36 साल क प्रति माह 346 रुपये निवेश करना होगा।