PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपके बैंक अकाउंट की KYC नहीं हुई है तो उसे आज जरूर निपटा लें क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कल आप अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये काम आपको आज बैंक ब्रांच जाकर निपटाना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।
पिछले कई महीनों से कई बैंक ग्राहकों को Know Your Customer (KYC) कराने के लिए अलर्ट किये जा रहे हैं। KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा और फंड ट्रांसफर जैसे कई काम आसानी से कर पाएंगे। पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए कह रहा है। बैंक ने ट्वीट के जरिये कहा कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें।
अपने पीएनबी केवाईसी की जानकारी अपडेट करने के लिए केवाईसी फॉर्म को भरके जमा कर सकते हैं। ये आप तभी कर सकते हैं जब KYC की जानकारी में कोई बदलाव न हो। आप अपने रजिस्टर ईमेल आईडी के जरिये भी जानकारी दे सकते हैं। अगर आपकी जानकारी में बदलाव आया है तो तब आपको बैंक ब्रांच जाना होगा। बिना ब्रांच जाए KYC अपडेट नहीं होगी। यहां आपको फॉर्म और डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे।
मौजूदा ग्राहकों के मामले में बैंकों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के केवाईसी दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों से यह उम्मीद की जाती है कि वे मौजूदा ग्राहकों के संबंध में खाते खोलने के लिए जरूरी केवाईसी मानदंडों को पूरा करेंगे। किसी भी चूक के मामले में ग्राहक की पहचान के लिए आवश्यक केवाईसी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करना होगा।