Credit Cards

Jeevan Praman Patra: घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, कैसे कर सकते हैं डोरस्टेप बुकिंग

Jeevan Praman Patra: अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने जीवन प्रमाण नाम की आधार-आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है, जिससे सीनियर सिटीजन घर बैठे ही अपना प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 7:21 AM
Story continues below Advertisement
Jeevan Praman Patra: अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

Jeevan Praman Patra: अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने जीवन प्रमाण नाम की आधार-आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है, जिससे सीनियर सिटीजन घर बैठे ही अपना प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। यह सर्विस न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि डोरस्टेप बैंकिंग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए भी उपलब्ध है। यानी अब पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक आपके घर आकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है। अब बुजुर्गों को लाइन में नहीं लगना होगा।

सरकार ने पेंशनर्स के लिए एक बड़ी सुविधा दी है। अब सीनियर सिटीजन घर बैठे ही आधार आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan) बनवा सकते हैं। यह सुविधा उन्हें हर साल बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर लाइन में लगने की परेशानी से बचाएगी। सरकार ने यह डिजिटल सर्विस 10 नवंबर 2014 को शुरू की थी। और अब यह PSB Alliance डोरस्टेप बैंकिंग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) दोनों प्लेटफॉर्म्स के जरिए मिल सकता है।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?


यह सुविधा सभी सरकारी और गैर-सरकारी पेंशनर्स के लिए है।

– 80 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक 1 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

– 60 से 80 साल की उम्र वाले 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कैसे मिलेगी सुविधा?

पेंशनर्स अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं या पोस्टमैन/ग्राम डाक सेवक को घर बुलाने के लिए Post Info App या वेबसाइट https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

क्या है चार्ज?

– IPPB ग्राहक और गैर-IPPB ग्राहक, दोनों के लिए घर आकर लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की सर्विस पूरी तरह मुफ्त है।

– डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनने के बाद, जब Pramaan ID जेनरेट हो जाती है, तब 70 रुपये GST के साथ मामूली चार्ज लिया जाएगा।

– वहीं Public Sector Banks (PSB) के ग्राहक भी PSB Alliance डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये यह सुविधा बिलकुल फ्री में ले सकते हैं।

जरूरी डॉक्यूमेंट और नियम

– पेंशनर्स के पास आधार नंबर होना जरूरी है।

– मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

– पेंशन देने वाली संस्था (बैंक/पोस्ट ऑफिस आदि) के पास आधार रजिस्टर्ड होना चाहिए।

– पेंशन का टाइप, PPO नंबर, अकाउंट नंबर और विभाग का नाम।

कैसे करें डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रिक्वेस्ट?

सबसे पहले DSB मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन पेज खोलें।

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP या PIN से लॉगिन करें।

अपनी बैंक का नाम और पिन कोड दर्ज करें।

सिस्टम बताएगा कि आपके क्षेत्र में सर्विस उपलब्ध है या नहीं।

यदि सर्विस उपलब्ध है, तो सिस्टम आपके बैंक अकाउंट की जानकारी (मास्क्ड रूप में) दिखाएगा।

आप सर्विस का प्रकार, पता और टाइम स्लॉट चुनें।

यदि स्लॉट उपलब्ध है, तो कन्फर्मेशन करें और बुकिंग पूरी करें।

बुकिंग के बाद SR ID और SVC (Service Verification Code) आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा।

तय समय पर बैंक एजेंट या पोस्टमैन आपके घर आएगा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करेगा।

सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

जब आपका Digital Life Certificate (DLC) सफलतापूर्वक जनरेट हो जाता है, तो आपको SMS के जरिए ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगी। इस आईडी की मदद से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र jeevanpramaan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bank Holiday: कल भैया दूज के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें आपके शहर में खुली हों

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।