स्टॉक मार्केट में अक्टूबर में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। इस महीने मार्केट करीब 7 फीसदी गिरा है। इसकी बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बताई जा रही है। मनीकंट्रोल ने एडलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता से इस बारे में विस्तार से बातचीत की। उनसे इंडियन स्टॉक मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। उनसे यह पूछा कि अभी रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए। यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इस गिरावट का असर म्यूचुअल फंड में निवेश पर पड़ेगा।
म्यूचुअल फंडों में निवेश पर नहीं दिख रहा गिरावट का असर
गुप्ता (Radhika Gupta) ने कहा कि मार्केट में आई हालिया गिरावट का ज्यादा असर इनवेस्टर्स के म्यूचुअल फंडों में निवेश पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्य सूचकांकों (Sensex, Nifty) को देखें तो इनमें ज्यादा गिरावट नहीं आई है। हालांकि, कुछ सेक्टरोल रोटेशन देखने को मिल रहा है। अगर आप कैपिटल गुड्स खासकर डिफेंस सेक्टर को देखें तो अक्टूबर में इसमें 15-20 फीसदी गिरावट आई है। कई निवेशकों का निवेश उन सेक्टर्स और स्टॉक्स में है, जिनका प्रदर्शन बीते एक साल में बहुत अच्छा था। अब निवेशक मायूस हैं।
स्मॉलकैप और मिडकैप से पूरे पैसे नहीं निकालना चाहिए
उन्होंने कहा कि अभी म्यूचुअल फंडों में लोगों के निवेश पर असर नहीं दिख रहा। मैं टियर 2 और टियर 3 शहरों में जाती हूं। वहां मैं काफी उत्साह देखती हूं। मुझे नहीं लगता कि अभी रिटेल इनवेस्टर्स के जोश पर किसी तरह का असर पड़ा है। दरअसल, हमारे सामने रिटेल इनवेस्टर्स की उम्मीदें पूरी करने का चैलेंज है। कई इनवेस्टर्स हमसे स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे सेगमेंट और सेक्टर्स में चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं, जिनमें इनवेस्टर्स को रियल ग्रोथ नजर आ रही है। जहां ग्रोथ नहीं दिख रही, वहां इनवेस्टर्स का व्यवहार बहुत सख्त है। हमारा मानना है कि निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से पैसे पूरी तरह नहीं निकलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Short Call: कई बैंकों को अपनी चपेट में ले सकता है माइक्रोफाइनेंस का संकट
अभी 10,000 रुपये का निवेश कहां करना ठीक रहेगा?
अभी 10,000 रुपये का निवेश कहां करना सही रहेगा? इसके जवाब में गुप्ता ने कहा कि जो निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते, उन्हें बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड (BAF) में निवेश करना चाहिए। जो इनवेस्टर्स थोड़ा रिस्क ले सकते हैं, वे फ्लेक्सीकैप या मल्टीकैप फंड में निवेश कर सकते हैं। काफी ज्यादा फंड्स लॉन्च हो रहे हैं। कई कैटेगरीज में नए फंड्स आ रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को काफी सोचसमझकर इनवेस्ट करने की जरूरत है। इनवेस्टर्स जरूरत पड़ने पर एडवाइजर्स की मदद ले सकते हैं।