खाने के तेल की कीमतों में तेजी, 1 महीने में 2-6% और 1 साल में 5-31% बढ़े दाम

Commodity prices : एडिबल ऑयल के दाम 1 महीने में 2 से 6 फीसदी और 1 साल में 5-31 फीसदी बढ़े हैं। 1 साल में मूंगफली के तेल का दाम 175 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 178 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में सरसों के तेल का भाव 125 रुपए से बढ़कर 152 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
पाम तेल का भाव 1 महीने में 112 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 118 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है

Edible oil prices : त्योहारों के बाद भी खाने के तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले 1 महीने में इनके भावों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि 1 साल में 31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते आगे भी कीमतों में तेजी जारी रहेगी। इस खबर पर कंप्लीट अपडेट देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि एडिबल ऑयल की कीमतों में तेजी, सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का असर है। सरकार ने सितंबर में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई थी। सितंबर में इंपोर्ट ड्यूटी 20-35 फीसदी तक बढ़ी थी। अंतराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेलों की कीमतों में भारी तेजी हैष भारत जरूरत का 57 फीसदी तेल इंपोर्ट करता है।

1 साल में कितने बढ़े दाम?

एडिबल ऑयल के दाम 1 महीने में 2 से 6 फीसदी और 1 साल में 5-31 फीसदी बढ़े हैं। 1 साल में मूंगफली के तेल का दाम 175 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 178 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में सरसों के तेल का भाव 125 रुपए से बढ़कर 152 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि, सोयाबीन के तेल का भाव 112 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 130 रुपए प्रति लीटर पर और सनफ्लावर के तेल का भाव 112 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 136 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, पाम तेल का भाव 1 साल में 90 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 118 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।


IRDAI ने Bancassurance को लेकर जताई चिंता, बैंकों से इंश्योरेंस बेचने पर लगेगी लगाम?

1 महीने में कितने चढ़े दाम?

खाने के तेल की कीमतों के मासिक बढ़ोतरी पर नजर डालें तो 1 महीने में मूंगफली के तेल का दाम 175 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 178 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में सरसों के तेल का भाव 148 रुपए से बढ़कर 152 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि, सोयाबीन के तेल का भाव 125 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 130 रुपए प्रति लीटर पर और सनफ्लावर के तेल का भाव 128 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 136 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, पाम तेल का भाव 1 महीने में 112 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 118 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।