Credit Cards

Chhath Pooja के बाद वापसी के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए असरदार टिप्स, बचेंगे हजारों पैसे

Cheaper Flight Ticket Booking Tips: त्योहार के बाद घर से वापसी करने के लिए अगर टिकट बुक नहीं की है तो ये आसान टिप्स अपना कर यूं करें फ्लाइट की टिकट बुक जिससे आपके हजारों पैसे बचेंगे।

अपडेटेड Oct 26, 2025 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement

छठ पूजा के बाद घर से वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है और टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है। ट्रेन टिकट आसानी से न मिलने की वजह से कई लोग फ्लाइट का सहारा लेते हैं, लेकिन फ्लाइट का किराया ज्यादा होता है और सस्ती टिकट मिलना चुनौती बन जाती है। ऐसे में कुछ आसान और कारगर तरीके अपनाकर आप अपनी फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।

बुकिंग साइट्स पर दामों की तुलना करें

एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक करना हमेशा सबसे सस्ता विकल्प नहीं होता। इसलिए मेकमायट्रिप, यात्रा, स्काईस्कैनर और गूगल फ्लाइट्स जैसी साइट्स पर जाकर किराने की तुलना करें। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई बार एयरलाइन से कम कीमत मिल जाती है।

इनकॉग्निटो मोड में सर्च करें


यदि आप बार-बार एक ही रूट की फ्लाइट सर्च करते हैं तो वेबसाइट आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री के आधार पर किराए बढ़ा देती है। इससे बचने के लिए टिकट खोजते समय ब्राउजर का प्राइवेट या इनकॉग्निटो मोड इस्तेमाल करें। इससे सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होगी और आपको असली किराया दिखेगा।

फ्लेक्सिबल तारीख चुनें

मिडवीक यानी मंगलवार, बुधवार को फ्लाइट टिकट आमतौर पर सस्ते होते हैं। साथ ही रात या सुबह की शुरुआती उड़ान (रेड-आई फ्लाइट्स) अक्सर कम किराए में मिलती है। गूगल फ्लाइट्स का कैलेंडर व्यू फीचर आपको तारीखों के हिसाब से सबसे सस्ते विकल्प दिखाता है।

स्टॉपओवर या लेओवर फ्लाइट्स चुनें

अगर आप कुछ देर के लिए एक या दो जगहों पर रुक सकते हैं तो सीधे प्लेन से बेहतर स्टॉपओवर फ्लाइट्स बुक करें। यह यात्रा थोड़ी लंबी करता है पर किराया कम होता है। साथ ही, पास के दूसरे एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने पर भी सस्ते टिकट मिलते हैं।

फेयर अलर्ट सेट करें और सोशल मीडिया पर नजर रखें

स्काईस्कैनर, मोमोनडो, कायक जैसी वेबसाइट्स पर फेयर अलर्ट सेट करें, ताकि जैसे ही कोई डिस्काउंट या ऑफर आए, आपको नोटिफिकेशन मिल जाए। साथ ही एयरलाइंस के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर भी नजर रखें क्योंकि कई बार फ्लैश सेल वहीं ही होती है।

लॉयल्टी प्रोग्राम्स का फायदा उठाएं

अगर आप अक्सर उड़ान भरते हैं तो एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम ज्वाइन करें। इससे हर यात्रा पर पॉइंट्स जुटेंगे, जिन्हें आप भविष्य की टिकट खरीद में डिस्काउंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही रात या तड़के सुबह उड़ान भरना आपको सस्ता पड़ सकता है और एयरपोर्ट पर भीड़ से बचाता है। साथ ही, होटल का एक दिन का खर्च भी बच जाता है। इस बार छठ पूजा के लिए एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने बिहार के पटना, दरभंगा और अन्य शहरों के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स भी शुरू की हैं, जिससे यात्रा थोड़ी आसान हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।