भारत में लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक ने अपने आधिकारिक प्लान और कीमतों का ऐलान कर दिया है। यह सेवा खासतौर पर उन इलाकों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है, जहां अब तक फाइबर ब्रॉडबैंड पहुंचना मुश्किल रहा है।
स्टारलिंक ने भारत में अपने रेजिडेंशियल प्लान की कीमत ₹8,600 प्रति माह तय की है। इसके अलावा ग्राहकों को एक बार का हार्डवेयर किट चार्ज ₹34,000 देना होगा। इस किट में सैटेलाइट डिश, वाई-फाई राउटर, केबल और माउंटिंग उपकरण शामिल होंगे। कंपनी ने साथ ही 30 दिन का ट्रायल पीरियड भी देने का वादा किया है, ताकि ग्राहक सेवा का अनुभव कर सकें।
- दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट
- आसान इंस्टॉलेशन और यूजर-फ्रेंडली सेटअप
भारत में अभी भी लाखों लोग ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां फाइबर इंटरनेट पहुंचना मुश्किल है। स्टारलिंक का दावा है कि उसकी सैटेलाइट-आधारित तकनीक से पहाड़ी इलाकों, गांवों और छोटे कस्बों तक भी तेज इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा। यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती देगा।
स्टारलिंक को भारत में काम करने के लिए IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Centre) से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय नियमों का पालन करते हुए सेवा शुरू करेगी।
सोशल मीडिया पर स्टारलिंक की कीमतों को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोग इसे ग्रामीण इलाकों के लिए क्रांतिकारी बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स का कहना है कि कीमत आम भारतीय उपभोक्ता के लिए थोड़ी ज्यादा है।