दरअसल कुछ इन्वेस्टमेंट में तय लॉक-इन पीरियड होता है, जिसका मतलब है कि आप एक फिक्स्ड पीरियड से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं. तब ऐसे मुश्किल समय में, इमरजेंसी लोन काम आते हैं. भारत में इमरजेंसी लोन परेशानी के दौरान लेंडर्स से पैसे उधार लेने का एक आम तरीका बन गया है.
कई ऐप और ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म यूजर्स को इमरजेंसी लोन देते हैं. इमरजेंसी लोन ऐसे लोन होते हैं जो जल्दी डिस्बर्स किए जाते हैं, ताकि इमरजेंसी में आपको कैश के लिए परेशान न होना पड़े. ये लोन किसी मेडिकल इमरजेंसी, अर्जेंट एजुकेशन फीस, ट्रैवल या अचानक से घर की मरम्मत कराने जैसी चीजों के दौरान काम आ सकते हैं. ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेना आमतौर पर सुरक्षित होता है. लेकिन ये अनसिक्योर्ड लोन होते हैं, जिसका मतलब है कि आपको लोन लेन के लिए अपनी कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं है.
अब, यूजर्स मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट के जरिए 50 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह प्रोसेस 100% पेपरलेस है. मनीकंट्रोल पर लोन की ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दर
ऑनलाइन इमरजेंसी लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
भारत में इमरजेंसी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आसान है.
- सबसे पहले, आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड का यूज करके अपना लोन ऐप ओपन करना होगा.
- इसके बाद आप ऐप पर प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर चेक कर सकते हैं. प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर के जरिए आपको कुछ घंटों या मिनटों में पैसे मिल सकते हैं. हाई क्रेडिट स्कोर वाले एप्लीकेंट को आमतौर पर बेहतर ऑफर मिलते हैं.
- एक बार जब आप ऑफर चेक कर लेते हैं और यह आपकी जरूरत से मैच कर जाता है, तो इसके बाद आपको वो अमाउंट एंटर करना होगा जो आप उधार लेना चाहते हैं.
- इसके बाद लोन टेन्योर सेलेक्ट करना होगा. लोन टेन्योर माने लोन पीरियड, जो कि उन महीनों की संख्या होती है, जिसके दौरान आप अपना पूरा लोन चुकाना चाहते हैं. कम टेन्योर का मतलब होगा कि आपको ज्यादा EMI देनी होगी, लेकिन इंटरेस्ट रेट भी कम हो सकता है. लंबे लोन टेन्योर में आमतौर पर ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ता है, हालांकि EMI कम होती है.
- लोन ऑफर, अमाउंट और टेन्योर को फाइनल करने के बाद, अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करें. अलग-अलग लेंडर्स लोन अप्रूवल के लिए अलग-अलग डाक्यूमेंट्स मांग सकते हैं. आपको अपने आधार, वोटर या पैन, अपने बैंक स्टेटमेंट और पिछले तीन महीनों के सैलरी स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट की इसके लिए जरूरत होगी. सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों को अपना इनकम का प्रूफ दिखाने की जरूरत भी हो सकती है. बैंक या फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर के साथ आपके रिलेशनशिप के आधार पर डॉक्यूमेंट की जरूरत बदल सकती हैं.
- जब आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर लें, तो आखिर में लोन अमाउंट, टेन्योर और सभी डॉक्यूमेंट को एक बार रिव्यू करें. अब अपने इंस्टेंट लोन को कन्फर्म करने के लिए आगे बढ़ें. आपका लोन थोड़े समय के अंदर डिस्बर्स हो जाएगा.
भारत में इमरजेंसी लोन के लिए एलिजिबिलिटी
भारत में इमरजेंसी लोन अप्लाई करने के लिए अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं.
- आम तौर पर, एप्लिकेंट की उम्र 21-60 साल होनी चाहिए.
- लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
- सैलरीड एम्प्लॉई या स्टेबल इनकम वाले एप्लीकेंट को लेंडर्स तवज्जो देते हैं.
- हाई क्रेडिट स्कोर क्विक अप्रूवल में मदद करता है.
क्रेडिट स्कोर खास भूमिका निभाता है
क्रेडिट स्कोर सबसे जरूरी फैक्टर्स में से एक है, जो यह तय करता है कि आप भारत में इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं. आपका क्रेडिट स्कोर बताता है है कि आप समय पर पैसा चुकाते हैं कि नहीं. क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच एक 3 डिजिट का नंबर होता है. अगर आप समय पर अपने उधार का भुगतान करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाएगा. 700 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को आमतौर पर बेहतर लोन ऑफर्स मिलते हैं.
निष्कर्ष
मौजूदा समय में ढेर सारे ऑनलाइन लोन ऐप उपलब्ध हैं और मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट पर मौजूद लोन के जरिए अब लोगों के लिए बिना किसी एसेट को गिरवी रखे लोन हासिल करना मुमकिन हो गया है. भारत में इमरजेंसी लोन पैसे की सख्त जरूरत होने पर पैसे उधार लेने का एक पॉपुलर तरीका बन गया है. हालांकि, लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, अलग-अलग लोन ऐप, टेन्योर, इंटरेस्ट रेट और ऑफर की तुलना जरूर करनी चाहिए.
सारांश
क्या आप फाइनेंशियल संकट से जूझ रहे हैं? इमरजेंसी लोन ऐसे मुश्किल समय में क्विक और कॉलेटरल फ्री सॉल्यूशन प्रदान करते हैं. यहां बताया गया है कि आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं.Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
Disclaimer
यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं