Credit Cards

EPFO 3.0: कब से शुरू होगा UPI और ATM से PF निकालने का नया सिस्टम? जानिए पूरी डिटेल

EPFO 3.0 का मौजूदा सिस्टम का एक डिजिटल अपग्रेड है। अभी तक EPF फंड निकालने के लिए खाताधारकों को EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके क्लेम जमा करना पड़ता है, जिसकी प्रोसेसिंग में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन EPFO 3.0 के तहत रियल-टाइम फंड एक्सेस की सुविधा मिलने की उम्मीद है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
EPFO 3.0 के लॉन्च होने के बाद PF निकासी की अब तक की प्रक्रिया पूरी तरह बदल सकती है।

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले महीने जून 2025 से EPFO 3.0 को लॉन्च कर सकता है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की भविष्य निधि (PF) तक पहुंच को और आसान बनाना है। डीडी न्यूज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस डिजिटल बदलाव का सबसे बड़ा फीचर यह होगा कि EPF खाताधारकों को UPI और ATM के जरिए सीधे फंड निकालने की सुविधा मिल सकती है। यह PF निकासी की अब तक की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल सकती है।

क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0 का मौजूदा सिस्टम का एक डिजिटल अपग्रेड है। अभी तक EPF फंड निकालने के लिए खाताधारकों को EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके क्लेम जमा करना पड़ता है, जिसकी प्रोसेसिंग में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन EPFO 3.0 के तहत रियल-टाइम फंड एक्सेस की सुविधा मिलने की उम्मीद है। यह सिस्टम ATM और UPI ऐप्स के जरिए PF निकालने की अनुमति दे सकती है।

ATM और UPI निकासी कैसे काम करेगी?


हालांकि यह पूरी प्रक्रिया कैसे काम करेगी, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि EPFO खातों को UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे खाताधारक अपने PF फंड को सीधे UPI ऐप्स या बैंक ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे। इसके लिए PIN या आधार-आधारित वेरिफिकेशन जैसे सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकते हैं। साथ ही, सुरक्षा और नियमों के तहत निकासी की लिमिट भी तय की जा सकती है।

डिजिटल निकासी के फायदे क्या होंगे?

जानकारों के मुताबिक, इस नए फीचर से कई अहम फायद होंगे। पेपरवर्क खत्म होगा और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कहीं से भी, कभी भी PF फंड निकाला जा सकेगा। खासकर इमरजेंसी स्थितियों में यह सुविधा बेहद फायदेमंद होगी। यह कदम डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन को भी मजबूती देगा, क्योंकि अब सरकारी सेवाएं भी आम डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी।

कब होगा लागू?

डीडी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO 3.0 को जून 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तारीख की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट या चरणबद्ध शुरुआत की भी संभावना है। यह सुविधा देशभर के 6 करोड़ से अधिक EPF खाताधारकों को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़ें- आठवां वेतन आयोग लागू होने में हो सकती है देरी, जनवरी 2026 से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।