Gold price today: शादी के सीजन ने फिर बढ़ाई गोल्ड की मांग, ₹1.25 लाख के पार पहुंचा भाव; जानिए डिटेल
Gold price today: शादी के सीजन और ग्लोबल फैक्टर के चलते सोने की कीमतें फिर चढ़ गई हैं। MCX पर भाव ₹1.25 लाख के पार पहुंच गया। IBJA रेट भी ऊपर हैं, जबकि चांदी में भी हल्की तेजी बनी हुई है। जानिए गोल्ड- सिल्वर रेट का पूरा अपडेट।
सोने की तरह चांदी में भी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्की बढ़त जारी है।
Gold price today: शादी के सीजन के जोर पकड़ते ही सोने की कीमतों में एक बार तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल फैक्टर भी कीमतों के सपोर्ट दे रहे हैं। 26 नवंबर को शाम 05:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोने का स्पॉट प्राइस 4,163 डॉलर प्रति औंस रहा। यह पिछले क्लोज की में करीब 0.80 प्रतिशत अधिक है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में एक और कटौती का संकेत दिया है, जिससे कीमतों में तेजी दिख रही है।
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 1,25,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले। यह पिछले क्लोज 1,25,225 रुपये से 0.43 प्रतिशत की बढ़त रही। घरेलू वायदा बाजार में यह बढ़त अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड के अनुरूप ही बनी रही।
IBJA रेट में भी कीमतें ऊपर
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के 12:30 बजे वाले रेट सेशन के अनुसार, 999 प्यूरीटी वाले सोने की कीमत 1,26,004 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। यह 24 घंटों में 1,25,342 रुपये से बढ़कर करीब 0.53 प्रतिशत की तेजी है। इस महीने सोने का हाई लेवल 13 नवंबर 2025 को 1,26,554 रुपये दर्ज किया गया था, जो मौजूदा ट्रेंड की मजबूती दिखाता है।
सोने के दाम क्यों मजबूत बने हुए हैं?
IBJA की वाइस प्रेसिडेंट अक्षा कंबोज (Aksha Kamboj) का कहना है कि भारत में सोने की कीमतों में जो हल्की बढ़त दिख रही है, उसके पीछे कुछ साफ कारण हैं। शादी का सीजन चल रहा है, इसलिए ज्वेलरी की मांग काफी बढ़ गई है। सोना वैसे भी भारत में हमेशा से महंगाई से बचने का भरोसेमंद तरीका माना गया है, इसलिए लोग इसे सुरक्षित निवेश की तरह खरीदते हैं। इसके साथ ही करेंसी में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए भी सोने को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है।
कंबोज ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर मजबूत है और अलग-अलग देशों के सेंट्रल बैंक अपनी नीतियों में बदलाव कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में शॉर्ट-टर्म तेजी सीमित हो सकती है। इसके बावजूद भारत में घरेलू मांग और बाजार की बुनियादी स्थिति सोने के पक्ष में बनी हुई है। यही वजह है कि लोग सोना सिर्फ आभूषण के लिए नहीं, बल्कि अपनी संपत्ति को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए भी खरीद रहे हैं।
चांदी में भी मजबूती दिखाई दी
सोने की तरह चांदी में भी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्की बढ़त जारी है। स्पॉट मार्केट में 26 नवंबर को शाम 05:00 बजे तक चांदी की कीमत 52 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बनी रही। MCX पर बुधवार को दिसंबर सिल्वर फ्यूचर्स 1,57,686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले, जो पिछले क्लोज 1,56,321 रुपये से लगभग 0.88 प्रतिशत की बढ़त है।
चांदी की कीमतों को क्या सपोर्ट कर रहा है?
अक्षा कंबोज का कहना है कि चांदी की कीमतों में जो हल्की बढ़त दिखाई दे रही है, वह दो तरह की मांग से मिलकर बन रही है। एक, उद्योगों की तरफ से लगातार आने वाली जरूरत और दूसरी, पारंपरिक निवेश की खरीद। इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर जैसी इंडस्ट्रीज में चांदी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इन सेक्टरों की स्थिर और बढ़ती मांग चांदी की कीमत को मजबूत आधार देती है।
इसके अलावा शादी का सीजन होने की वजह से चांदी की ज्वेलरी और गिफ्ट आइटम की खरीद भी बढ़ जाती है, जिससे मांग और बढ़ती है। कंबोज बताती हैं कि बाजार का सेंटिमेंट भी पिछले कुछ समय से स्थिर (कंसोलिडेशन फेज) रहने के बाद अब धीरे-धीरे सकारात्मक होता दिख रहा है। इस वजह से निवेशक और खरीददार दोनों की तरफ से चांदी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।