भारत में मोबाइल इंटरनेट की दुनिया बदलने का श्रेय अगर किसी कंपनी को जाता है तो वह है Jio। और अब Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान पेश किया है जो सस्ता भी है और दमदार भी।
भारत में मोबाइल इंटरनेट की दुनिया बदलने का श्रेय अगर किसी कंपनी को जाता है तो वह है Jio। और अब Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान पेश किया है जो सस्ता भी है और दमदार भी।
Jio का 30 दिन वैलिडिटी वाला प्लान लगभग 319 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। यह पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हर महीने एक ही तारीख पर रिचार्ज करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनका खर्चा कंट्रोल में रहे।
इस प्लान की सबसे बड़ी ताकत है Jio का नेटवर्क कवरेज और 5G स्पीड। खासकर उन यूजर्स के लिए जो वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लासेस या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, यह प्लान काफी आकर्षक है। बता दें कि पहले इस पैकेज में 2 GB डेटा ऑफर किया जाता था लेकिन रिपिटेड प्लान में इसे रीलॉन्च किया गया है।
इसके अलावा Jio ने इस प्लान को और आकर्षक बनाने के लिए अपने OTT और डिजिटल ऐप्स की पहुंच भी दी है। यानी रिचार्ज करने के बाद यूज़र्स को JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब यह सिर्फ एक रिचार्ज नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट पैक है, जिसमें डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ मनोरंजन भी शामिल है
ग्राहकों के लिए यह प्लान एक तरह से “ऑल-इन-वन” पैकेज है डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT सब कुछ एक ही जगह। यही वजह है कि Jio का यह ऑफर खासकर यंग जनरेशन और डिजिटल यूजर्स के बीच हिट हो रहा है। यंग जनरेशन के लिए यह प्लान बेहद आकर्षक है क्योंकि वे चाहते हैं कि कम दाम में उन्हें डेटा + कॉलिंग + एंटरटेनमेंट सब कुछ मिले।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।