क्या देर से EPF इंटरेस्ट मिलने पर होता है नुकसान? क्या पूरे अमाउंट पर नहीं कैलकुलेट होता इंटरेस्ट

EPFO: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी 2024 में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर की घोषणा की थी। लेकिन अब तक सभी PF अकाउंटहोल्डर्स के अकाउंट में ब्याज की रकम नहीं आई है

अपडेटेड May 08, 2025 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
EPFO: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी 2024 में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर की घोषणा की थी।

EPFO: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी 2024 में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर की घोषणा की थी। लेकिन अब तक सभी PF अकाउंटहोल्डर्स के अकाउंट में ब्याज की रकम नहीं आई है। इससे कुछ लोगों को चिंता होने लगी कि कहीं ब्याज मिलने में देरी से उन्हें नुकसान तो नहीं होगा। खासकर, क्या देरी के कारण अगले साल कंपाउंड ब्याज का फायदा कम हो जाएगा?

देरी से क्या नुकसान होता है?

जैसे बैंक में अगर समय पर ब्याज जुड़ जाए तो अगली बार वह रकम भी ब्याज कमाती है। मान लीजिए 100 रुपये जमा हैं, 10% ब्याज से 10 रुपये जुड़ गए। अब नया बैलेंस 110 रुपये हो जाएगा और अगली बार इस पूरे पर ब्याज मिलेगा। अगर ये 10 रुपये देर से जुड़े, तो कम समय के लिए ब्याज मिलेगा।


EPFO में नुकसान नहीं होता

लेकिन EPFO के नियम अलग हैं। EPF योजना 1952 के पैरा 60 के मुताबिक, हर महीने की जमा अमाउंट पर ब्याज गिना जाता है। भले ही वो साल के अंत में अकाउंट में जोड़ा जाए। यानी आपकी जमा हर महीने से ब्याज कमाती रहती है, चाहे ब्याज की एंट्री बाद में हो। इस वजह से आपको कोई नुकसान नहीं होता।

EPFO ने सोशल मीडिया पर भी इस बात को कई बार दोहराया है कि ब्याज की एंट्री भले ही बाद में हो, लेकिन पूरी रकम और पूरा ब्याज मिलेगा। 14 मार्च 2024 को EPFO ने X (पहले ट्विटर) पर एक सदस्य को जवाब देते हुए कहा था कि ब्याज का प्रोसेस चल रहा है, जल्द ही दिखेगा। जब भी क्रेडिट होगा, पूरा ब्याज मिलेगा। नुकसान नहीं होगा।

EPF ट्रांसफर न करने पर क्या होगा?

अगर आपने पुरानी कंपनी से नई कंपनी में EPF ट्रांसफर नहीं किया है, तब भी पुरानी कंपनी के अकाउंट में जमा अमाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा। हां, यह ज़रूरी है कि वह अकाउंट एक्टिव हो या ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही हो।

EPF बैलेंस ऐसे चेक करें

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितनी अमाउंट है, तो आप इन 4 तरीकों से बैलेंस देख सकते हैं:

1. उमंग ऐप से:

उमंग ऐप डाउनलोड करें।

मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।

EPFO सेक्शन चुनें।

View Passbook पर क्लिक करें।

UAN डालकर OTP लें और लॉगिन करें।

आपकी पासबुक और बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा।

2. EPFO पोर्टल से:

EPFO वेबसाइट पर जाएं।

Member Passbook पर क्लिक करें।

UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

पासबुक में हर महीने का योगदान, ब्याज और बैलेंस दिखेगा।

3. SMS से:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 पर SMS करें।

फॉर्मेट: UAN EPFOHO ENG

जैसे हिंदी में चाहिए तो: UAN EPFOHO HIN

ध्यान दें: आपका UAN आधार, बैंक और PAN से लिंक होना चाहिए।

4. मिस्ड कॉल से:

011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें

रजिस्टर मोबाइल से कॉल करनी होगी।

कुछ ही सेकंड में बैलेंस की जानकारी SMS से मिलेगी।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए ITR-3 फॉर्म का इस्तेमाल करने वाले हैं? तो पहले फॉर्म में हुए इन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 08, 2025 11:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।